Betul Borewell Rescue: 62 घंटे से गड्डे में फँसा मासूम; देखे वीडियो 4 फ़ीट की सुरंग खोदना बाक़ी!

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतूल टॉक्स / बैतूल में बोरवेल में गिरे 8 साल के बच्चे को प्रशासन द्वारा 62 घंटे बाद भी निकाला नहीं जा सका। बच्चे को निकालने के लिए बोर के समानांतर 44 फीट गहरा गड्‌ढा खोदा गया है। 8 फीट तक टनल बना ली गई है।शुक्रवार सुबह 7 बजे तक भी बच्चे तक नहीं पहुँच पाए है प्राप्त जानकारी के अनुसार टनल को 4 फीट तक और बनाया जाना है ! यानी तन्मय से NDRF एवं रेस्क्यू टीम मात्र 4 फीट दूर है। कलकेटर एसपी सहित आला अधिकारी मौक़े पर मौजूद है रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे होमगार्ड कमांडेंट एसआर आजमी ने बताया कि बोरवेल में तन्मय 39 फीट पर फंसा हुआ है।

बच्चों की नार्मल हाइट तीन से चार फीट मानकर हमने 44 फीट तक गड्‌ढा खोदा है। टनल बनाने में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 61 जवान लगे हैं। पत्थर और चट्‌टानों के कारण टनल बनाने में परेशानी आ रही है। अभी हम हॉरिजोंटल बोर के साथ में टनल बनाकर आगे बढ़ रहे हैं। टीम को 8 फीट अंदर जाना है।

तीन फीट तक सुरंग खोद ली गई है। हॉरिजोंटल बोरिंग और हैमरिंग के जरिए आगे टनल बनाई जा रही है। चट्‌टानों के कारण इसमें परेशानी आ रही है। इसमें करीब 4 से 5 घंटे और लगेंगे। उसके बाद तन्मय का रेस्क्यू कर उसे स्वस्थ केंद्र ले ज़ाया जाएगा ।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button