Bhopal-Nagpur Highway Accident: नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा! बस और ट्रक में टक्कर, 40 घायल

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

BhopalNagpur Highway Accident: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई. घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे ससुंद्रा के पास हुई। हादसे में बस में सवार 25 से 30 यात्री घायल हो गए। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को मुलताई, अमला और बैतूल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे भोपाल से बालाघाट जा रही बस क्रमांक एमपी-04/पीए-3652 ससुंद्रा के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गयी. बस से टकराने के बाद ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। बस का चालक बस में फंसा हुआ था, उसे मुश्किल से बाहर निकाला जा सका

संजीवनी 108 के चालक डॉ. महेश झाली ने बताया कि रात तीन बजे एमपी सूत्र सेवा की भोपाल से बालाघाट के बीच चल रही बस आइसर ट्रक से टकरा गई. इसकी सूचना मिलते ही 4 संजीवनी 108 व 4 जननी वाहन मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 10 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है।

हादसे में ये लोग घायल हो गए
हादसे में बस चालक भोपाल निवासी अनीश (45) की हालत बस में ही फंस जाने के कारण गंभीर बनी हुई है. उसके पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा प्रकाश पुत्र रूपलाल (30) निवासी दहुआ, निधि पुत्र कल्याण राणा (25) निवासी बालाघाट, शशि पुत्र शंकर (47) निवासी भोपाल, हिमांशी पुत्र रामकिशोर (24) छिंदवाड़ा बस में चेतना पुत्र भागचंद (20) निवासी सिवनी सवार थे। लवलेश पुत्र रमेश (31) निवासी सिवनी, देवेश पुत्र भागचंद (18) निवासी सिवनी, कमलेश पुत्र सुरेंद्र (42) निवासी भोपाल, श्रद्धा पुत्र रंगलाल (29) निवासी बालाघाट व 25 से 30 अन्य यात्री घायल हो गए।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button