Borewell Live Update : 20 घंटे से फंसे बालक का कोई रिस्पॉन्स नहीं; रेस्क्यू लगातार जारी

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Borewell Live Update : मप्र के बैतूल में एक बोरवेल में गिरे 8 वर्षीय बालक का रेस्क्यू लगातार जारी है मौके पर कलेक्टर एसपी के साथ दो सौ प्रशासनिक कर्मचारियों की टीम कार्य कर रही है l मौके पर 6 पोकलेन मशीन तीन जेसीबी बोरवेल के पास खुदाई का कार्य कर रही है l खुदाई के कार्य को करीब 20 घंटे गुजर चुके है और अभी तीन से चार घंटे लग सकते है l बोरवेल में बीते 20 घंटे से फंसे बालक तन्मय का अभी कोई भी हरकत नजर नहीं आ रही l

आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी गांव की यह घटना है जंहा मंगलवार की शाम 5 बजे 8 वर्षीय बालक तन्मय पिता सुनील साहू खेलते समय पुराने बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था l यह बोरवेल नानक चौहान नामक किसान का है इसी खेत के बाजू में बालक तन्मय के पिता का खेत है जंहा मंगलवार को सुनील साहू अपने परिवार के साथ खेत में नए बोरवेल की  पूजा करने गए थे l इसी दौरान तन्मय और उसकी बड़ी बहन निधि  खेलते खेलते इस पुराने बोरवेल तक पन्हुच गए  और खेलते वक्त   तन्मय बोरवेल के गड्ढे में गिर गया तब तन्मय की बहन ने परिजनो को बताया उसके बाद आठनेर पुलिस को सूचना दी गई थी l बोरवेल में बालक के गिरने के बाद प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया l घटना के बाद से प्रशासनिक अमले ने मौके पर पन्हुचकर रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया l  बुधवार सुबह 12बजे तक 35 फिट खुदाई हो चुकी थी और करीब 15 फिट की खुदाई बाकी है

बोरवेल में लगातार आक्सीजन पंहुचाई जा रही है इस पूरी घटना पर एडीएम श्यामेंद्र जयसवाल ने बताया की बालक का रेस्क्यू का कार्य जारी है अभी खुदाई का कार्य जारी है बोरवेल में सीसीटीवी कैमरा डालकर बालक पर नजर रखी जा रही है लेकिन सुबह से बालक का कोई रिस्पॉन्स नही आ रहा है रेस्क्यू जारी है होशंगाबाद, हरदा, बैतूल भोपाल से रेस्क्यू टीम आकर कार्य कर रही है बोरवेल की गहराई तक खुदाई कर फिर बोरवेल में जाने तक का रास्ता बनाया जाएगा l 

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button