Dabur India – डाबर के हेयर प्रॉडक्ट्स पर अमेरिका और कनाडा में बवाल, मुकदमे दर्ज

Namaste Laboratories Face Cases, Dabur India, Dabur , Amit Burman , Business ,, FMCG , Health, Dabur Company Care , Dabur Company , Business Idea, great business plan, great business plan examples, great business plans, great business plan template,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Namaste Laboratories Face Cases :- डाबर इंडिया (Dabur India) की तीन विदेशी सहयोगी कम्‍पनियों पर अमेरिका और कनाडा में मुकदमें दायर किये गए हैं। डाबर की सहयोगी कम्‍पनियों ‘हेयर-रिलैक्सर’ प्रोडक्‍ट से गर्भाशय कैंसर और हेल्‍थ से जुड़ी अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बनने के आरोपों में मुकदमों का सामना कर रही हैं, कंपनियों पर अमेरिका और कनाडा में संघीय और राज्य अदालतों में कई मुकदमें दायर किए गए हैं, जि‍न कम्‍पनियों पर मुकदमें दायर किए गए हैं उनमें नमस्ते लेबोरेटरीज एलएलसी, डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स इंक और डाबर इंटरनेशनल लिमिटेड हैं।

Dabur India May Hike Product Prices As Raw Material Costs Rise

संघीय और राज्य दोनों अदालतों में मुकदमें दायर Dabur India

डाबर इंडिया की तरफ से देर रात शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया, ‘अमेरिका और कनाडा में संघीय और राज्य दोनों अदालतों में मुकदमें दायर किए गए हैं.’ कंपनी ने बताया कि मल्टी-डिस्ट्रिक्ट लिटिगेशन में करीब 5,400 मामले हैं, जिनमें नमस्ते, डर्मोविवा और डीआईएनटीएल (DINTL) के साथ कुछ अन्य उद्योग कंपनियों को प्रतिवादी के रूप में बनाया गया है।

Dabur India – डाबर के हेयर प्रॉडक्ट्स पर अमेरिका और कनाडा में बवाल, मुकदमे दर्ज

Dabur India expects strong consumer demand for Ayurvedic healthcare products

डाबर इंडिया की 27 सहयोगी कंपनियां Dabur India
कंपनी ने बताया कि कि हेयर रिलैक्सर प्रोडक्‍ट को लेकर कुछ ग्राहकों ने आरोप लगाए हैं कि इसमें ऐसे रसायन हैं जिनके उपयोग से गर्भाशय कैंसर और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, ताजा रिपोर्ट के अनुसार, डाबर इंडिया की 27 सहयोगी कंपनियां हैं। इन कम्‍पनियों ने साल 2022-23 में कंपनी की इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस से आमदनी में 26.60 प्रतिशत का योगदान दिया था. इस पूरे मामले पर डाबर ने प्रतिक्रियॉ जताते हुए कहा की इन आरापों की पुष्‍ट‍ि नहीं हुई है।

“बिजनेस” से जुडी जानकारी के लिए हमारे पेज betultalks.com को फॉलों व शेयर करें –

Petrol Pump Business: पेट्रोल पंप कैसे खोलें ? जानें यहां पूरी डिटेल…

Earn Money : घर बैठे रोजाना कमाएं PhonePe ऐप से 400 से 800 रुपये, जानें कैसे..

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button