Betul News : कोथलकुंड से जामसावली के लिए पदयात्रा रवाना

बैतूल टाक्स/विपुल राठौर : बैतूल जिले के ग्राम कोथलकुंड में विगत 11 वर्षो से निरंतर महावीर विक्रम बजरंगी जामसावली जिला छिंदवाड़ा के लिए निशान पदयात्रा निकली जाति है। इस वर्ष भी दिनांक 27.12.22 को पदयात्रा निकली गई। जो को ग्राम , राज्य , देश की खुशहाली के लिए निकली जाति है। यात्रा में ग्राम के प्रणय बाजपेयी, गब्बर राठौर, नितेश राठौर, विकास बड़ले, प्रीतेश ठाकरे, नेहरू, योगेश कुमरे सहित आदिवासी समाज के लगभग आधा सैकड़ा युवाओं के साथ हुई प्रारंभ।