Betul Samachar : बैतूल में युवक की गला रेत कर दर्दनाक हत्या, विवाद बना मौत का कारण

Betul Samachar : मप्र के बैतूल क्षेत्र के रामनगर में मंगलवार रात 12 बजे एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना के से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही देर रात पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी। मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव लाया गया। हत्या कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हो सका।

गंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर ढीमर मोहल्ले में रहने वाले दिलीप पिता शंकर बोरवाल (38) की किसी ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक के छोटे भाई सोनू ने बताया कि रात 11.30 बजे उसकी भाभी ने जानकारी दी कि दिलीप घर नहीं आए है। इस पर दिलीप को ढूंढने निकले तो पवार ग्राउंड में खून से लथपथ उनका शव पड़ा था। इस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।

जानकारी पर गंज पुलिस के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। हत्या किन परिस्थितियों में हुई है। इसकी पुलिस जांच कर रही है