Urfi Javed : इस बार उर्फी “सलीम की अनारकली” की तरह सज-धज कर आई नजर, नजरें हटाना हुआ मुश्किल…

Urfi Javed : अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का सोशल मीडिया पर नया लुक वायरल (Urfi Javed New Look) हो रहा है। इस बार उर्फी ने ना तो कोई बोल्ड फोटोशूट करवाया है, ना ही अंतरंगी कपड़े पहने, ना ही किसी ऑब्जेक्ट से अपने आप को ढका है। इस बार उर्फी “सलीम की अनारकली” की तरह बिल्कुल सज धज कर दिखाई दे रही आई है।

उर्फी का ऐसा लुक (Urfi Javed Anarkali Look) पहले कभी भी उनके फैंस ने नहीं देखा। उर्फी को इस तरह देख फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे और जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने उर्फी को इस तरह ही कपड़े पहनने की सलाह भी दी है।

अनारकली बनी Uorfi Javed
उर्फी जावेद के जिस नए लुक की बात कर रहे हैं, उसमें उर्फी जावेद (Urfi Javed) को देख आपको ‘सलीम की अनारकली’ की याद आ सकती है। बोल्ड ड्रेसेज और न्यूड लुक्स को छड़ इस बार उर्फी गुलाबी रंग के, खूबसूरत कढ़ाई वाले अनारकली सूट में नजर आ रही हैं। इस सूट के दुपट्टे को इस बोल्ड एक्ट्रेस ने सिर से ओढ़ा है, यानी एक घूंघट की तरह लिया है।
