Skin Care Tips : सर्दियों की धूप भी त्‍वचा को करती है काला, इन आसान स्टेप्स को करे फ़ॉलो

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Skin Care Tips :- ज्यादा समय तक हानिकारक किरणों के संपर्क में रहने के वजह से अक्सर स्किन के सेल्स डैमेज हो जाते हैं. इन सेल्स के डैमेज होने के वजह से आपको स्किन से संबंधी कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. इस वजह से स्किन मेलेनिन का ज्यादा प्रोडक्शन करने लग जाती है जिससे त्वचा डार्क दिखने लगती है. मेलेनिन एक तरह का पिगमेंट है जो हमारी स्किन और बालों को डार्क ब्राउन और ब्लैक कलर देती है. स्किन में मेलेनिन ज्यादा हो जाने के वजह से tanning की समस्या हो जाती है. (Skin Care Tips)

चेहरे और शरीर से टैन कैसे हटाएं
Skin Care Tips : सर्दियों की धूप भी त्‍वचा को करती है काला, इन आसान स्टेप्स को करे फ़ॉलो

कैसे करें de-tan? (Skin Care Tips)

de-tan के लिए आपको कभी भी आर्टिफिशियल तरीकों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. मार्केट में कई ट्रीटमेंट मौजूद हैं जिनमें केमिकल स्प्रे, लैम्प और अन्य केमिकल चीजों का इस्तेमाल करके टैनिंग हटाई जाती है. लेकिन इन चीजों से स्किन और बी डैमेज हो जाती है. इसलिए कभी भी tanning हटाने के लिए किसी उपकरण का इस्तेमाल न करें, बल्कि आप घर में मौजूद कुछ चीजों के इस्तेमाल से detan कर सकते हैं.

शहद, दूध और हल्दी का इस्तेमाल करें (Skin Care Tips)

हल्दी एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जिससे पिग्मेंटेड स्किन टोन को लाइट करने का इस्तेमाल किया जा सकता है. दूध के इस्तेमाल से स्किन में निखार आती है साथ ही हानिकारक किरणों के वजह से हुए स्किन डैमेज को भी ठीक करने में मदद मिलती है. इन दोनों को साथ में मिलाकर लगाने से स्किन नेचुरल तरीके से ग्लो करती है. हल्दी और दूध का फेस पैक तैयार करते वक्त आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं. इससे स्किन सॉफ्ट बनी रहेगी.

इन हल्दी फेस पैक रेसिपी से पाएं चमकदार त्वचा

शहद और पपीते का पैक (Skin Care Tips)

टैनिंग दूर करने के लिए ये पैक बेस्ट माना जाता है. पपीते में मौजूद एंजाइम डेड सेल को हटाने के साथ स्किन में ग्लो लाने का काम करती है. इसके साथ ही इससे स्किन में पिंपल्स के दाग धब्बों को भी कम किया जा सकता है. पपीते में बीटा कैरोटीन पाया जाता है जो स्किन को नमी प्रदान करता है.

amazing health benefits of papaya seed and honey

ग्रीन टी पैक (Skin Care Tips)

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट के साथ साथ फ्लेवोनॉयड्स भी होते हैं जो स्किन की रंगत निखारने का काम करते हैं. ग्रीन टी के इस्तेमाल से आप सन डैमेज, झाइयां, दाग धब्बों के निशान को भी कम कर सकते हैं. ग्रीन टी के इस्तेमाल से आप आंखों के नीचे आए डार्क सर्कल्स को भी कम कर सकते हैं.

Green Tea Face Pack,Dark Skin बनेगी दूध जैसी गोरी, ग्रीन टी Face Pack से त्‍वचा को ऐसे बनाएं टाइट - beauty benefits of green tea 5 green tea face packs to rejuvenate

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button