PM Kisan की 14 वीं किस्त के लिए अभी करें आवेदन, जानिए रजिस्‍ट्रेशन का तरीका

pm kisan, pm kisan.gov.in, pm kisan status, pm kisan samman nidhi, pm kisan yojana,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

PM Kisan : पूरे देशभर में किसानों को सहायता पहॅुचाने के लिये केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाए लागू की गयी है। इसी में से एक स्किम पीएम किसान सम्‍मान निधी है। इस स्किम से 12 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ पहॅुच रहा है। आपको बता दे कि फरवरी के महीने में योजना की 13वी किश्‍त का पैसा जारी किया गया था। अब 14वी किश्‍त की रकम किसानों के खातें में जमा की जानी है। ऐसे में अगर आपने अभी तक पीएम किसान सम्‍मान निधी के लिये आवेदन नही किया है, तो जल्‍द ही अप्‍लाई करे।

इस तरह से कर सकते है अप्‍लाई

पीएम किसान निधी के माध्‍यम से केंद्र सरकार लाभार्थी किसानों को हर साल 6000रू देती है। इस रकम को 3 अलग अलग किश्‍तो में दिया जाता है। यह रकम देने का मुख्‍य उद्देश्‍य यह होता है कि किसान कृषि कार्य आसानी से कर सके।

  • अब तक केंद्र सरकार ने 13 किश्‍तों में लगभग 11.5 करोड़ किसानों के खाते में सम्‍मान राशि भेज चुकी है।
  • अब किसान 14वी किश्‍त का इंतजार कर रहे है, जो की अप्रैल से जुलाई के बीच आने की संभावना है।

किसान योजना का लाभ लेने के लिये शर्त

जो भी किसान इनकम टैक्‍स भरते ह उन्‍हे इस योजना का लाभ नही मिलेगा, वही पति और पत्‍नी दोनो योजना का लाभ नही ले सकते है। किसान पिता और पुत्र भी योजना का लाभ नही ले सकते है।

ऑनलाईन आवेदन का तरीका

  • आवेदक किसान सबसे पहले pmkisan.gov.in  पर क्लिक करे।
  • इसके बाद न्‍यू फार्मर रजिस्‍ट्रेश के ऑप्‍शन को चुने।
  • रूरल फार्मर रजिस्‍ट्रेशन या अर्बन फार्मर रजिस्‍ट्रेशन ऑपशन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आधर मोबाईल नंबर और स्‍टेट सिलेक्‍ट करे, ओर ओ.टी.पी के ऑप्‍शन पर क्लिक करे।
  • ओटीपी एंटर करे।
  • राज्‍य सिलेक्‍ट करे, जिला चुने, और बैंक और आधार कार्ड के अनुसार जानकारी फील करे।
  • खेती की जानकारी और मांगे गये दस्‍तावेज अपलोड करे।
  • सेव बटन पर क्लिक करे।

उम्‍मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह के अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com  पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button