Rahul Gandhi In MP – 2 मार्च को MP में एंट्री करेगी राहुल

Bharat Jodo Nyay Yatra In MP युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया ने बताया कि प्रदेश में यात्रा के प्रवेश पर युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी भी पूरी सक्रियता से जुटेंगे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Rahul Gandhi In MP :- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मध्यप्रदेश के मुरैना में एंट्री करेगी। यह यात्रा 5 दिन मध्यप्रदेश में रहकर 6 मार्च को सैलाना होते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। राहुल की इस यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) में बैठक चल रही है। (Rahul Gandhi In MP)

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह , राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। इसमें भारत जोड़ों न्याय यात्रा की तैयारी के लिए बैठक से जुड़कर समितियों के सदस्यों से चर्चा की जा रही है। इस अवसर पर अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित वरिष्ठ नेता, विधायक गण , पदाधिकारी उपस्थित है।

Rahul Gandhi Of Congress Is No Longer A Member Of Lok Sabha, Read Full Text Of His Disqualification Notice - राहुल गांधी अब सांसद नहीं रहे : पढ़ें लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी

सज्जन वर्मा बोले-कमलनाथ हमारे नेता हैं, आगे भी कांग्रेस में रहेंगे (Rahul Gandhi In MP)

बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ को लेकर दो दिनों तक चले एपिसोड पर सफाई दी। वर्मा ने कहा कि कमलनाथ हमारे नेता हैं, वह कल भी कांग्रेस में थे, आज भी कांग्रेस में हैं और आगे भी कांग्रेस में रहेंगे। उन्होंने कहा कि जहां कमलनाथ रहेंगे सज्जन सिंह वर्मा उनके साथ रहेगा।

भाजपा नेताओं के बयान जिनमें उन्होंने कमलनाथ का स्वागत करने अपने दरवाजे खोलने की बात कही थी उस पर सज्जन वर्मा पलटवार करते हुए कहा-भाजपा नेताओं के दरवाजों में दीमक लग गई है, वह सड़ गए हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि कमलनाथ को चेस्ट पेन हुआ था, जिसकी वजह से वह अपना कार्यक्रम कैंसिल कर दिल्ली पहुंचे थे। आज की मीटिंग में शामिल नहीं होने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वह बेंगलुरु गए हुए हैं उनको ड्यूटी दी गई है पॉलिटिकल मीटिंग है।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर PCC में बैठक चल रही है। इसमें यात्रा को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर PCC में बैठक चल रही है। इसमें यात्रा को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

कांग्रेस की बैठक में नहीं पहुंचे कई दिग्गज (Rahul Gandhi In MP)
बैठक में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता नहीं पहुंचे। इनमें विजयपुर विधायक रामनिवास रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, डॉ गोविंद सिंह, मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर, जयवर्धन सिंह, राजेंद्र सिंह नहीं पहुंचे। इसके अलावा छिंदवाड़ा के कांग्रेस विधायक भी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह शाम 4.00 बजे तक बैठक करेंगे। इसमें यात्रा की तैयारी को लेकर बनाई गई समितियों के सदस्यों और रूट में आने वाले जिलों के वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने इसमें भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रणनीति तय होगी। राहुल की प्रदेश में यात्रा के दौरान अग्निवीरों, पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस छोड़ने वालों पर जितेंद्र सिंह ने कहा- जो कांग्रेस की रीति नीति नहीं मानता, उसके लिए दरवाजे खुले हैं, वो जा सकता है।

तीन शहरों में हो सकती हैं बड़ी सभाएं (Rahul Gandhi In MP)

कांग्रेस नेताओं की मानें तो यात्रा के मध्यप्रदेश पड़ाव के दौरान राहुल गांधी की तीन शहरों में बड़ी सभाएं हो सकती हैं। इनमें ग्वालियर, ब्यावरा और रतलाम शामिल हैं। हालांकि, सभाओं के स्थानों को लेकर अंतिम चर्चा होनी बाकी है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की यह तस्वीर कांग्रेस के X हैंडल पर पोस्ट की गई है। तस्वीर उत्तरप्रदेश के अमेठी की है। इसे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी री-पोस्ट किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की यह तस्वीर कांग्रेस के X हैंडल पर पोस्ट की गई है। तस्वीर उत्तरप्रदेश के अमेठी की है। इसे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी री-पोस्ट किया है।

राहुल की यात्रा का संभावित रूट

  • 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मुरैना से एमपी में प्रवेश करेगी। फिर ग्वालियर, बामौर होते हुए घाटीगांव पहुंचेगी।
  • 3 मार्च को घाटीगांव से मोहना, शिवपुरी, कोलारस होते हुए बदरवास के पास रात्रि विश्राम करेगी।
  • 4 मार्च को बदरवास से शुरू होकर बमोरी, गुना, राघौगढ़, बीनागंज होते हुए ब्यावरा के आगे रात्रि विश्राम करेगी।
  • 5 मार्च को ब्यावरा से शुरू होकर पचोर, सारंगपुर, शाजापुर, मक्सी होते हुए उज्जैन में रात्रि विश्राम होगा।
  • 6 मार्च को उज्जैन से शुरू होकर बड़नगर, बदनावर रतलाम, सैलाना होते हुए राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी।

PCC चीफ 3 दिन तक तैयारियों का लेंगे जायजा (Rahul Gandhi In MP)

राहुल की यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी 22 से 24 फरवरी तक रतलाम, धार, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, गुना और शिवपुरी जिलों का दौरा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पटवारी 22 फरवरी को सुबह 10 बजे रतलाम में दोपहर 12 बजे सैलाना में, दोपहर 2.30 बजे बदनावर और शाम 4.30 बजे बड़नगर में तैयारियों के संबंध में इन जिलों के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

23 फरवरी को जीतू पटवारी सुबह 10 बजे शाजापुर में, दोपहर 12.30 बजे सारंगपुर में और 3.30 बजे ब्यावरा में शाजापुर और राजगढ़ जिले के स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

24 फरवरी को पीसीसी चीफ गुना जिले के चाचौड़ा में सुबह 10 बजे, गुना में दोपहर 12.30 बजे, बम्होरी में 3 बजे, शिवपुरी जिले के कोलारस में शाम 5.30 बजे और शिवपुरी में शाम 7.30 बजे स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button