Papad Chat Recipe: पापड़ से बनाये झटपट ये हल्का फुल्का टेस्टी नाश्ता, देखे रेसिपी

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Papad Chat Recipe: सुबह हो या शाम, ज्यादातर लोगों का एक रुटीन तो फिक्स होता है, वो है चाय पीने का. वहीं चाय की चुस्की के साथ कुछ मजेदार खा कर मुंह का स्वाद और अच्छा भी किया जाता है. कई लोग पराठे, पकौड़, नमकीन या बिस्कुट खाते हैं. आप आज सुबह या शाम के नाश्ते में पापड़ चाट खा सकते हैं. इसे खाने के बाद आप इसका स्वाद नहीं भूल पाएंगे.

टेस्टी पापड़ चाट को बहुत आसानी से बच्चे भी बना सकते हैं. इसनें बारीक कटा प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया, नींबू का रस आदि डाला जाता है. दरअसल, @happily__foodiee यूजरनेम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मसाला चाट की रेसिपी वीडियो के जरिए शेयर की गई है. इस मजेदार डिश को बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए यहां जानिए…

पापड़ चाट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
पापड़ स्ट्रिप्स में काटे हुए
बारीक कटा हुआ प्याज
कच्चा आम (केरी)
बारीक कटा हुआ टमाटर
चाट मसाला
लाल मिर्च पाउडर
स्वादानुसार नमक
बारीक कटा हुआ हरा धनिया

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button