Atta Ladoo Recipe – आटे के दानेदार लड्डू बनाने का सबसे आसान तरीका, देखे रेसिपी

Atta Ladoo Recipe :– खाने के बाद अक्सर कुछ मीठा खाने के मन करता है। बच्चे तो जब देखो तब मीठे के नाम पर चॉकलेट की जिद करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ मीठा खाना चाहते हैं और बच्चों को खिलाना चाहते हैं तो आटे के लड्डू बना सकते हैं। आटे लड्डू महीनेभर तक खराब नहीं होते और ये खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं। जो बच्चे ड्राई फ्रूट्स खाने में नखरे करते हैं उन्हें आटे के Ladoo में पीसकर आप आसानी से मेवा खिला सकते हैं। मार्केट से कहीं ज्यादा स्वादिष्ट आटे के लड्डू आप घर में तैयार कर सकते हैं। जानिए कैसे बनाते हैं आटे के लड्डू जिसे बच्चे भी बड़े स्वाद से खाएंगे?

Atta Laddu recipe: आटे के लड्डू कैसे बनाते हैं, देखें सामग्री की पूरी  ल‍िस्‍ट और बनाने की पारंपर‍िक व‍िध‍ि

आटे के लड्डू बनाने की रेसिपी – Atta Ladoo Recipe

  • सबसे पहले आपको गेहूं का आटा लेना है करीब 2 कप। आटा अगर चक्की का पिसा और थोड़ा मोटा है तो और भी अच्छा है।
  • अब आटे में करीब 1 कप घी डालकर मीडियम फ्लेम पर सुनहरा होने तक भून लें।
  • आटा जब भुन जाएगा तो काफी अच्छी भुनने की खुशबू आने लगेगी और आटे का रंग बदल जाएगा।
  • आटे के किसी प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने दें। अब इसी कड़ाही में 1 चम्मच घी डालें।
  • इसमें अपने हिसाब से काजू, बादाम, अखरोट, खरबूज के बीज डालकर हल्का भून लें।
  • भुने हुए ड्राई फ्रूट्स को अलग निकाल लें और हल्का ठंडा होने दें।
  • अब 4-5 हरी इलाइची को छील लें और उनका पाउडर बना लें।
  • अगर बूरा है तो करीब डेढ़ कप बूरा या फिर चीनी पीसकर पाउडर बना लें।
  • ड्राई फ्रूट्स को मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें और इसे आटे में मिला लें।
  • आटे में ड्राई फ्रूट्स, इलाइची पाउडर, थोड़ी किशमिश, बूरा या शुगर पाउडर को मिक्स कर लें। 
  • अब इनसे लड्डू बनाने की कोशिश करें। अगर नहीं बन पा रहे हैं तो जरूरत के हिसाब से घी और मिला लें।
  • अब सारी चीजों को मिलाकर छोटे-छोटे लड्डू तैयार कर लें। 
  • इन लड्डू को आप महीनेभर तक आसानी से खा सकते हैं बच्चों के लिए ये हेल्दी लड्डू फायदेमंद होते हैं।
सर्दियों के मौसम में सुपरफूड से कम नहीं गुड़-आटे के लड्डू, ऐसे बनाकर करें  स्टोर - How to make gud and aata ladoo easy recipe for winter season sslbsv

Also Read : Makhmali Paneer Kofta Recipe : मखमली पनीर कोफ्ता बनाने की आसान रेसिपी, यहाँ देखे

Also Read : Lauki ka Raita Recipe – गर्मियों की थाली में शामिल करें लौकी का रायता, जानिए बनाने की रेसिपी 

Also Read : Aam Ki Launji Recipe – कच्चे आम की खट्टी-मीठी सब्जी इस तरह बनाए की देखते ही मुंह में पानी आ जायेगा

Also Read : Khaman Dhokla Recipe : बाजार जैसा बेसन ढोकला बनाने की विधि और सारे सीक्रेट जाने आज

Also Read : Kurkuri Bhindi Recipe : कुरकुरी भिंडी बनाने का यह है सबसे आसान तरीका, देखे रेसिपी