Aadhaar Card बनवाना है इतना आसान, बस इन नियमों का रखे ध्‍यान

aadhaar card, aadhaar card download, kyc aadhaar card link, aadhaar card update,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Aadhaar Card : आधार कार्ड का इस्‍तेमाल भारत में हर सरकारी काम के लिये आवश्‍यक ही है, बिना आधार कार्ड के आप अगर सरकारी कार्य करवाने जाओंगे तो तय है कि आपको खाली हाथ वापस आना पड़ेगा। ऐसे मे एक सवाल यह भी आता है कि क्‍या कोई एन.आर.आई. भी आधार कार्ड बनवा सकता है।

तो इसका जवाब है हॉ एन.आर.आई. भी अपना आधार कार्ड बनवा सकते है, इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि विदेशों मे रहने वाले भारतीय भी आधार कार्ड बनवा सकते है, पर इसके लिये कुछ नियम शर्तो का पालन करना होगा।

एन.आर.आई. भारत के किसी भी शहर में के आधार सेवा केन्‍द्र से आधार कार्ड बनवा सकता है, इसके लिये उसे अपनी पूरी जानकारी देनी होगी।

जानिये क्‍या है नियम

लॉंग टर्म वीज डाक्‍यूमेंट होल्‍डर भी आधार प्राप्‍त कर सकते है, बशर्ते कि वे आवेदन की तारीख से 182 दिन या उससे ज्‍यादा समय से भारत में रूके हुए हो। प्रवासी भारतीय जो लोग भारत में आधार कार्ड बनवाना चाहते है, उनके पास भारत का पासपोर्ट होना चाहिये। यह पासपोर्ट एड्रेस प्रुफ के रूप में यूज किया जा सकता है।

आपको बता दे कि आधार कार्ड बनवने के लिये आपके पास भारत को मोबाईल नंबर होना चाहिये। साथ ही साथ इमेल आई.डी भी होनी चाहिये।

जानिये प्रोसेस

आधार कार्ड बनाने के लिये एन.आर.आई को आधार फार्म भरना होगा, साथ ही अपना पासपोर्ट भी कैरी करना होगा। इसके बाद फार्म में मांगी गयी सभी जानकारी को फिल करना होगा। इसके बाद आधार केंद्र पर बायोमेट्रिक डिटेल्‍स सबमिट करना होगा। जिसके बाद आपको 14 नंबर का एनरोलमेंट आईडी मिलेगा।

उम्‍मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह के अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com  पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button