Chaitra Navratri 2023 : नवरात्रि में क्‍यों जलाते है अखंड ज्‍योति, जाने इसका महत्‍व और नियम

chaitra navratri 2023, chaitra navratri 2023 date, chaitra navratri 2023 march, chaitra navratri kab hai,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Chaitra Navratri 2023 : चैत्र मास की प्रतिपदा तिथी को नवरात्रि का त्‍यौहार मनाया जाता है, चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 यानी आज से आरंभ हो चुकी है, साथ ही साथ आज से हिंदु नव संवत्‍सर 2080 की भी शुरूआत हो चुकी है, नवरात्रि के पूरे 9 दिन तक मॉ दुर्गा के स्‍वरूपों की पूजा की जाती है। हर साल नवरात्रि पर माता रानी का आगमन बहुत विशेष माना जाता है। इसका बेहद खास महत्‍व है, इस साल नवरात्रि पर माता रानी नौका में सवार होकर आई है, नवरात्रि में मॉ दुर्गा के सामने अखंड ज्‍योति प्रज्‍वलित की जाती है।

आपको बता दे कि नवरात्रि के दौरान अखंड ज्‍योत के भी कुछ नियम होते है, अगर उन नियमों का पालन किया जाये तो माता रानी का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है।

ऐसी मान्‍यता है कि घरों में कलश स्‍थापना के बाद अखंड ज्‍योति प्रज्‍जवलित की जाती है, अखंड ज्‍योति का मतलब है ऐसी ज्‍योति जो खंडित न हो। अखंड ज्‍योति से घर मे खुशहाली आती है। और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है। और हमारी सभी मनोकामनाए पूर्ण होती है। वही आपको बता दे कि नवरात्रि में अखंड ज्‍योति का बुझना अशुभ माना जाता है, समय समय पर दीपक में तेल डालना होता है, और उसे हवा से बचाकर रखना होता है।

जानिये नियम

  • अखंड ज्‍योति की देखरेख के लिये कोई न कोई उसके पास जरूर होना चाहिये। अखंड ज्‍योति प्रज्‍वलित करने से पहले मॉ की आराधन करे।
  • चौकी पर ज्‍योति प्रज्‍वलित कर रहे है तो उसपर लाल कपड़ा बिछाये। उसके नीचे गेहॅू रखे, ज्‍योत को रक्षासूत्र से बनाना सही माना जाता है।
  • ज्‍योत जलाने के लिये घी या सरसो तिल के तेल का प्रयोग करे।
  • अखंड ज्‍योत को मॉ दुर्गा के दाई और रखना चाहिये। वही अगर दीप में सरसो का तेल डाला है तो उसे बाई ओर रखना चाहिये।
  • अखंड ज्‍योति को हवा से बचाकर रखे, और इस बात का विशेष ध्‍यान रखे की ज्‍योत 9 दिनों तक बूझनी नही चाहिये।
  • अगर आप इन नियमों का पालन करते है तो मॉ का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है, और खुशहाली बनी रहती है।

उम्‍मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह के अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button