NEET से नहीं होगा BSc Nursing एडमिशन! एडमिशन के नियमों में बदलाव पढ़े पूरी जानकारी

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

BSc Nursing Admission 2022 की प्रक्रिया कुछ समय पहले ही शुरू हुई है। लेकिन प्रवेश प्रक्रिया के बीच में प्रवेश नियमों में बदलाव किया गया है। सवाल था- क्या बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए नीट जरूरी है? भारतीय नर्सिंग परिषद के नवीनतम दिशानिर्देश के अनुसार- हां। बीएससी नर्सिंग के लिए नीट में कम से कम 50 पर्सेंटाइल होना जरूरी है। लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में प्राप्त अंकों के आधार पर 12वीं कक्षा में महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2022 करने का फैसला किया है.

बॉम्बे हाई कोर्ट का यह फैसला तब आया है जब राज्य के नर्सिंग कॉलेजों में पहले दौर के दाखिले हो चुके हैं. बीएससी नर्सिंग की कुल 6,030 सीटों में से 1200 सीटों पर छात्रों ने प्रवेश लिया है। ऐसे में छात्र अब इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं उनका प्रवेश रद्द तो नहीं हो जाएगा। उत्तर है- नहीं। जानिए नियम में बदलाव से आगे की प्रवेश प्रक्रिया कैसे पूरी होगी?

बीएससी नर्सिंग महाराष्ट्र: अब कैसे होंगे दाखिले?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग राउंड 1 में पहले ही हो चुके दाखिलों में कोई गड़बड़ी नहीं होगी। शेष सीटों पर नया मानदंड लागू होगा। इसके लिए छात्रों को महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल यानी महा सीईटी सेल की वेबसाइट पर फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी महाराष्ट्र सीईटी की वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर चेक की जा सकती है।

प्राइवेट नर्सिंग स्कूल एंड कॉलेज मैनेजमेंट एसोसिएशन (पीएनएससीएमए) ने जून 2022 में महाराष्ट्र सीईटी सेल द्वारा जारी सर्कुलर के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। उस सर्कुलर में कहा गया था कि राज्य में बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश योग्यता के आधार पर होगा। भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा जारी मानदंड।

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा, ‘इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा अप्रैल 2022 में जारी किए गए मानदंड के अनुसार राज्य बीएससी नर्सिंग में 100 अंकों के एप्टीट्यूड टेस्ट या एनईईटी में 50 पर्सेंटाइल या उससे अधिक के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं। एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए महाराष्ट्र ने कोई योजना नहीं बनाई और दूसरा विकल्प चुनना छात्रों के साथ अन्याय होगा। क्योंकि अब तक उन्हें सिर्फ नीट में शामिल होना होता था।

इस मामले में सुनवाई के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने नीट यूजी के बजाय 12वीं के अंकों के आधार पर बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2022 कराने का फैसला दिया. रविवार को एसोसिएशन ने काउंसलिंग सेशन के जरिए कॉलेजों और अभ्यर्थियों को बदली प्रक्रिया समझाई।

Source : Internet

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button