Betul News : बोड़खी मे होगा भोयर कुर्मी समाज का प्रांतीय सम्मेलन

बैठक मे सर्वसम्मति से लिया निर्णय।
बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला- आमला के बोडखी में सूर्यवंशी क्षत्रिय भोयर कुर्मी समाज की प्रांतीय बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, टिमरनी हरदा, गाडरवाड़ा नरसिंगपुर, भोपाल आदि जिलों से जिलाध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। प्रांतीय समिति के महासचिव दिनेश मानकर ने बताया कि इस बैठक में आगामी 25 दिसंबर को होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक का शुभारंभ माता के पूजन से प्रारम्भ हुआ। संतोष पवार बोडखी ने बैठक की अध्यक्षता की । पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश राठौर एवं उपाध्यक्ष कृष्णा टिकारे ने सभी सामाजिक बंधुओं को परिचय सम्मेलन की आवश्यकता एवं महत्ता पर प्रकाश डाला। गजराज बेडरे जिलाध्यक्ष बैतूल, अनिल पवार जिलाध्यक्ष छिंदवाड़ा, भरत चौहान जिलाध्यक्ष टिमरनी, मनमोहन सोनपुरे गाडरवाड़ा एवं मुन्नालाल देवड़े नर्मदापुरम ने अपने विचार प्रस्तुत किये। समाज के पिंटु पवार ने बताया सभी जिलाध्यक्ष की सर्व सम्मति से जियालाल पटवारी को प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।