BoAt Wave Sigma Offers : 1,299 रुपये में boAt लाया धांसू स्मार्टवॉच, जाने जबरदस्त फीचर्स एक क्लिक में..

BoAt Wave Sigma Offers : स्मार्टवॉच कंपनी boAt ने भारत में अपनी एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च (Lanch) कर दिया है ये वॉच boAt Wave Sigma एक सस्ती स्मार्टवॉच है, जिसमें कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इस वॉच की तमाम खूबियां-

boAt Wave Sigma की इंट्रोडक्टरी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। इसे एक्टिव ब्लैक, कूल ब्लू, जेड पर्पल, चेरी ब्लॉसम और कूल ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया साथ ही यूजर्स को मेटल ब्लैक कलर ऑप्शन में मेटालिक स्ट्रैप मिलेगा। ग्राहक boAt की नई Smartwatch को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से खरीद पाएंगे।

boAt Wave Sigma में 550 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 2.01-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है। User’s को यहां 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल Watch फेस भी मिलेंगे। बोट की इस नई वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट दिया गया और वॉच में इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर मौजूद हैं। Sports को ध्यान रखकर वॉच में 700 से ज्यादा Sports Mode दिए गए हैं! इससे कैमरा और म्यूजिक को भी कंट्रोल किया जा सकता । boAt Wave Sigma Crest Plus OS पर चलता है. इसमें क्विक डायल पैड भी दिया गया है। इस वॉच में 10 कॉन्टैक्ट्स को भी सेव किया जा सकता है। हेल्थ को ध्यान में रखकर इसमें हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर दिया गया है।

डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए ये वॉच IP67 रेटेड है। इस वॉच की बैटरी 230mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज में 5 दिन तक चलाया जा सकता है। वहीं, ब्लूटूथ कॉलिंग में इसकी बैटरी 2 दिन तक की होगी।

ऐसी टेक्निकल जानकारी के लिए betultalks.com को फालो करे-

Travel Tips : हवाई जहाज की टिकट और वीजा का झंझट खत्म!

Gold Price Today :सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम बढ़े, जाने आज का ताज़ा दाम…