Betul News : सड़क का निरिक्षण करने पहुचे नपा अध्यक्ष

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर ) आमला… शहर के वार्ड क्रमांक 9 में सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है। जिसका औचक निरीक्षण के लिए नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे वार्ड क्रमांक 9 बड़ाई चाल पहुचे नपा अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, पार्षद रोहित हारोड़े, वार्डवासी सत्तू यादव भी उपस्थित थे निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे द्वारा ठेकेदार को उच्च क्वालिटी कि सड़क निर्माण करने का कहा गया साथ ही सड़क के माप दंड में किसी भी तरह का समझौता न करने कि बात कही गई ओर अच्छी क्वालिटी का मटेरियल स्तेमाल करने का कहा गया साथ ही नपा अध्यक्ष द्वारा वार्डवासियो से कहा गया कि सड़क कि गुणवत्ता में कोई कमी रहती है तो सीधे मुझे बताए उसमें सुधार करवाया जाएगा ओर वार्ड में कोई भी समस्या रहती है तो वार्ड पार्षद से मिले या नपा कार्यालय में आए जिससे आपकी समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए

निरीक्षण के बाद नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे, नपा उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, पार्षद पद्मनी भम्मरकर व रोहित हारोड़े द्वारा वार्ड नंबर 12 में 150 मीटर सड़क सोनू समुद्रे के घर से मनोज दीवाने तक लगभग 4 लाख कि लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया इस अवसर पर नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे ने कहा कि शहर कि परिषद विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर है नपा में स्थाई उपयंत्री नहीं होने के कारण शहर के विकास कार्य कि गति धीरे है लेकिन परिषद के प्रयास से एक उपयंत्री सप्ताह में 3 दिवस के लिए नपा परिषद को मिला है लेकिन नपा में स्थाई उपयंत्री कि जरुरत है जिसकी मांग कि जा रही है भाजपा के सांसद विधायक नगरपालिका परिषद के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहे है इसलिए नपा आमला में स्थाई उपयंत्री नहीं आ रहे है. लेकिन जनता के हित के लिए ओर शहर के विकास के लिए नपा परिषद स्थाई उपयंत्री के लिए प्रयास करते रहेगी ओर शहर का विकास कार्य बदस्तूर जारी रहेगा।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button