Betul News : सहायक यंत्री से मिलकर बिजली समस्या बताई

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला। ब्लॉक में बिजली की समस्या को लेकर किसानों ने किसान कांग्रेस के बैनर तले बिजली कंपनी के सहायक यंत्री से मुलाकात की। इस अवसर पर किसान कांग्रेस अध्यक्ष रविकांत उगड़े,सेवादल विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और अनेक किसान मौजूद थे। किसानों ने मांग रखी कि आमला ब्लॉक में जले हुये ट्रान्सफार्मर जल्दी से जल्दी बदले जायें। ग्राम तिरमहू के खरखड़ ढाने से 8 दिन पहले लाया गया ट्रान्सफार्मर तत्काल लगाया जाये।बारिश के कारण टुटे हुये पोल जो की पूरी जिनकी कई बार शिकायत करने के बाद भी उन्हें नहीं बदला गया है। लाईन की कटौती जी कि 10 घंटे किसानो को प्रदान की जा रही है उसमे कटौतीनहीं कि जाये। किसानो को दी जाने वाली बिजली 10 घंटे दिन में ही दी जाये। जिस प्रकार से बिजली बिल वसूल किया जाता है उसी प्रकार लाईन सुधारने का कार्य भी तत्काल किया जाये बार बार बिजली फाल्ट से किसानों का समय बर्बाद होता है समय बढाकर बिजली आपूर्ति की जाये। महोदय जी से निवेदन है कि समस्या का तुरंत निराकरण किया जाए। समस्या हल नहीं होने पर बिजली ऑफिस का घेराव करने की चेतावनी किसान कांग्रेस ने दी है।