Skin Care Tips : मिनटों में निखार पाने के लिए अपनाएं ये बेहद आसान नुस्खे –

Skin Care Tips : वर्किंग वुमन या दूसरे लोगों को  स्किन पर निखार के लिए यहां हम कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके इंस्टेंट ग्लो पाया जा सकता है –

दमकते हुए चेहरे के लिए आजमाएं ये नुस्खे

पपीते का मास्क

चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो के लिए आप पपीते का नुस्खा आजमा सकते हैं। पपीते को मैश करके इसे स्किन पर लगाएं, इसके नुकसान नही हैं  इसलिए आप इसे लगातार 3 दिन तक भी लगा सकती है। ये स्किन को नमी देने के अलावा उसे अंदर से क्लीन करने का काम भी करेगा।

नींबू और शहद का नुस्खा

चमचमाती हुई स्किन के लिए नींबू और शहद का नुस्खा पुराने समय से उपयोग किया जा रहा है। नींबू से निखार आता है वहीं शहद से नमी मिलती है। एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करके फेस और गले पर लगाएं। बाद में नॉर्मल वाटर से धो लें, ऐसा रोजाना करें और फर्क देखें।

शहद और नींबू चेहरे पर लगाने के फायदे | lemon and honey benefits for face in  hindi - India TV Hindi

रोज वाटर

गुलाब की पंखुड़ियों में स्किन को फ्रेश बनाए रखने वाले तत्व होते हैं। बाजार में मिलने वाले रोज वाटर की जगह इसे घर पर बनाएं। गुलाब की पत्तियों को पीस लें और इसका रस पानी में मिलाएं, इसे स्प्रे बोतल में रख लें और रात में सोने से पहले उपयोग करें। आप इस वाटर को फेशियल में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Rose Water Benefits Benefits of applying rose water on face gora hone ka  tarika gora hone ka upay brmp | Rose Water Benefits: रात में सोने पहले चेहरे  पर इस तरह लगाएं

दूध का मास्क

दूध में विटामिन डी, बी 6, बी 12 के अलावा कई अहम पोषक तत्व होते हैं। ये न सिर्फ सेहत बल्कि नेचुरल ग्लो पाने में भी कारगर है। आपको दूध में रूई को भिगोकर इसे चेहरे पर लगाना है। 10 मिनट ऐसे ही रखें और वॉश कर लें, इस नुस्खे को दिन में तीन बार आजमाएं।

दूध की मलाई का फेस पैक - घर पर बनाएं मलाई के फेसपैक और पाएं दूध जैसी त्वचा !

ग्‍लोइंग त्‍वचा से जुडे नुस्‍खे पाने के लिए हमारी वेबसाईट betultalks.com को फालों व शेयर करें –

Beauty Tips :- अगर आप चमकती त्वचा पाना चाहते हैं तो ब्यूटी सीक्रेट्स फॉलो कर पाएं ग्लोइंग स्किन

Health Tips : आप दूध पीने का सही समय जानते हैं? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट