Sher Aur Jiraf Ka Viral Video : शेर ने चालाकी से किया जिराफ पर हमला; फिर तिलमिलाया शेरों का गैंग! देखिए वीडियो

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Sher Aur Jiraf Ka Viral Video : Social Media पर जानवरों के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद भी करते हैं. हालांकि इनमें से वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियोज़ (Viral Wildlife Video) का अपना क्रेज़ है. लोग इन्हें बार-बार देखना पसंद होता है क्योंकि ये कहीं न कहीं जंगल की मुश्किल ज़िंदगी और जानवरों के संघर्ष को दिखाते हैं.

इस वक्त जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral On Internet) हो रहा है, वो जंगल में जिराफ और शेरों के बीच की लड़ाई का है. शेरों का एक झुंड (Lion and Giraffe Video) जहां जिराफ और उसके बच्चे को खाकर अपनी भूख मिटाने की प्लानिंग में है, तो वहीं मादा जिराफ भी इस झुंड में जमकर पंगा ले रही है. ये वीडियो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आप जिराफ के बचने की दुआ करने लगेंगे.

जिराफ ने यूं दी शेर को पटखनी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक जंग में जिराफ आराम से अपने बच्चे के साथ खड़ा दिख रहा है. इसी बीच वहां शेरों का झुंड आ जाता है और देखते ही देखते उनमें से एक शेर जिराफ की पीठ पर चढ़ जाता है.

पहले तो जिराफ धीरे-धीरे झटके से उसे हटाता है, लेकिन शेर जब उस पर हावी होने की कोशिश करता है तो वो उसे उठाकर पटक देता है और खुद वहां से भागना शुरू कर देता है. हालांकि जिराफ का बच्चा वहीं छूट जाता है और सारे शेर जिराफ के पीछे दौड़ पड़ते हैं.

Source: Internet

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button