Murder News- जादू टोने के शक में की थी नाबालिग की हत्या; तलाश में जुटी पुलिस

जादू टोने के शक में एक नाबालिग को चाकू गोदकर की गई हत्या के आरोपी को चिचोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। हत्या गुरुवार के दिन हुई थी। मृतक युवक के पिता ने आरोपियों को भागते देखा था।


यह हुई थी घटना
गुरुवार को फरियादी फागू पिता मंशा नरें (39) वारेढाना भीमपुर ने थाना चिचोली आकर रिपोर्ट की कि उसका लडका दीपक फसल की देखरेख के लिए खेत में था। रात करीबन 8 बजे वह खाना लेकर अपने घर से खेत जा रहा था। वह जैसे ही नदी पार कर खेत के पास पहुंचा तो बेटे दीपक की बचाव-बचाव चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।

आवाज सुनकर तुरंत अपनी झोपडी की तरफ दौड़ा तो टार्च की लाईट में कुंटुंब के चचेरे भाई राम नरें और अम्मूलाल नर्रे भागते हुए दिखे। वह खेत के अंदर पहुंचा तो बेटा घायल पड़ा था। घायल दीपक ने बताया राम और अम्मुलाल ने जादू टोना करने की बात पर से मुझे चाकू मार दिया है। घायल दीपक को इलाज के लिए . सीएचसी भीमपुर लाया गया। उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।


जादू का था शक
मामले की जांच में आया की आरोपीगण राम नर्रे और अम्मुलाल नर्रे के पिता रिगा नरें का स्वास्थ्य दो दिन से ठीक नही था । 17 नवंबर की शाम करीबन 06 बजे रिगा नरें की मृत्यु हो गयी। राम को शक था की पिता रिगा कि मौत फागू व उसके परिवार द्वारा जादू टोना करने से हुई है। शंका पर आवेश में आकर आरोपीगण राम नर्रे व अम्मुलाल नर्रे, दीपक के खेत पहुंचे जहां झोपड़ी में दीपक मिला जिसे चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने राम को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अम्मू फरार है।
