PM Svanidhi Yojana – सरकार दे रही कामगारों को ये 5 बड़े फायदे, घर बैठे ऐसे करें आवेदन?

PM Svanidhi Yojana : केंद्र सरकार पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि यानी पीएम स्वनिधि योजना (Svanidhi Yojana)  स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहायता प्रदाय करने के लिए चला रही है। योजना के लाभार्थियों की संख्या 50 लाख के पार हो गई है, पीएम मोदी ने कहा कि पीएम स्वनिधि ने न केवल रेहड़ी-पटरी वालों का जीवन आसान बनाया है बल्कि उन्हें सम्मान के साथ जीने का अवसर भी दिया है। केंद्र सरकार ने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि यानी पीएम स्वनिधि योजना (Svanidhi Yojana) को 1 जून 2020 को शुरू किया था, इसका उद्देश्य कोरोनाकाल में रोजगार गंवाने वाले छोटे कामगारों को आर्थिक मदद पहुंचाना था। योजना का लाभ लेने वालों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है, Yojana योजना के लाभार्थियों में 15.79 लाख महिलाओं को 230 ट्रांसजेंडर भी हैं, आंकड़ों के अनुसार 20 जुलाई 2023 तक 38.53 लाख लाभार्थियों को 6492 करोड़ रुपये जारी किए जा चुकी है।

पीएम स्वनिधि योजना : बंट रहे 10-10 हजार रु, जानिए लेने का तरीका | PM  Svanidhi Scheme Take 10 thousand loan without guarantee get subsidy and  cashback - Hindi Goodreturns

PM Svanidhi Yojana – सरकार दे रही कामगारों को ये 5 बड़े फायदे, घर बैठे ऐसे करें आवेदन?

पीएम स्वनिधि योजना (Svanidhi Yojana) का उद्देश्य

  • पीएम स्वनिधि योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को उनके व्यवसायों को शुरू करने और बढ़ाने के लिए बिना किसी गारंटी के वर्किंग कैपिटल लोन यानी लागत पूंजी ऋण की सुविधा प्रदान करना है.
  • पीएम स्वनिधि के तहत 1 साल की अवधि के लिए बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा प्रदान करना. समय पर इस लोन का पुनर्भुगतान करने पर 20,000 रुपये लोन की दूसरी और 50,000 रुपए लोन की किश्त की सुविधा प्रदान करना.
  • पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत हर साल 7 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी के माध्यम से नियमित रीपेमेंट को प्रोत्साहित करना.
  • पीएम स्वनिधि योजना के जरिए प्रति वर्ष 1,200 रुपये तक कैशबैक के माध्यम से डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करना.
बिना गारंटी लोन दे रही है सरकार, समय पर चुकाने से आगे 5 गुना तक मिलेगा  पैसा! - PM Svanidhi Scheme in Hindi Government gives loan up to 50 thousand  without guarantee tutd - AajTak

योजना के लाभ पाने हेतु कैसे करें आवेदन ?

पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन ऑनलाइन ऑफिशिययल वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर रजिस्टर कर आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा पीएम स्वनिधि मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी आवेदन की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

योजनाओं से जुडी जानकारी के लिए हमारे पेज betultalks.com को फॉलों व शेयर जरूर करें –

Bhagya Lakshmi Yojana के तहत बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्चा उठाएगी सरकार, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

PM Awas Yojana की अंतिम तारीख आई पास, फटाफट यहां करें आवेदन