Ladli Bahana Yojana : अक्टूबर की इस तारीख को जारी होगी महिलाओं के खाते में पांचवी किस्त…

Ladli Bahana Yojana:- सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्‍न योजनाओं में से एक योजना लाड़ली बहना योजना हैं जिससे कि महिलाऍं आत्‍मनिर्भर हो सके है, जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है। इस योजना से जुड़ी महिलाओें को सरकार की तरफ से प्रतिमाह 1,000 रुपए सीधे उनके खाते में हस्‍तांतरित किए जाते हैं। अब तक इस योजना की चार किस्तें जारी हो चुकी हैं और पांचवी किस्त महिलाओें के खाते में भेजी जानी है। लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत राज्य सरकार प्रति माह की 10 तारीख को किस्त जारी करती है, लेकिन इस बार तय तारीख से सात दिन पहले ही राज्य सरकार महिलाओं के खाते में किस्त ट्रांसफर करेगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने तारीख की घोषणा भी कर दी है। लाड़ली बहना योजना की 5वीं किस्त महिलाओं को 3 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसके पीछे बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी। ऐसे में महिलाओं की किस्त की राशि अटक सकती है। इसलिए राज्य सरकार ने महिलाओं को निर्धारित तारीख से पहले किस्त भेजने का निर्णय लिया है।

महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी पांचवी किस्त

योजना में इस बार अक्टूबर की 5 किस्त राज्य की करीब 1.31 करोड़ महिलाओं को दी जाएगी जो पहले से ज्यादा है। इनमें से छह लाख महिलाएं वे हैं, जो पहले परिवार के पास ट्रैक्टर (Tractor) होने के कारण इस योजना से नहीं जुड़ पाई थी, अब उनको भी इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। इससे अब योजना की लाभार्थियों की संख्या 1.25 करोड़ से बढ़कर 1.31 करोड़ हो गई है। मुख्यमंत्री डीबीटी (DBT) के माध्यम से एक क्लिक से महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की बढ़ी हुई राशि ट्रांसफर करेंगे। मुख्यमंत्री का कहना है कि इस योजना की राशि को बढ़ाकर वह 3,000 रुपए तक ले जाएंगे ताकि बहनों को अधिक आर्थिक सहायता राशि प्राप्त हो सके। बता दें कि लाड़ली बहना योजना इसी साल मार्च में पूरे प्रदेश में लागू की गई है जिसकी पहली किस्त महिलाओं को जून माह में प्रति महिला 1,000 रुपए से उनके खाते में ट्रांसफर की गई। लाड़ली बहना योजना की अब तक चार किस्तें महिलाओं को मिल चुकी है यानी 4,000 रुपए योजना से जुड़ी हर महिला के खाते में आ चुके हैं। अब इस योजना की यह पांचवी किस्त है जो 3 अक्टूबर को महिलाओं के खाते में दी जाएगी।

Ladli Bahana Yojana : अक्टूबर की इस तारीख को जारी होगी महिलाओं के खाते में पांचवी किस्त…

कैसे चेक करें लाभार्थी सूची में नाम

जिन महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण के तहत आवेदन भरा है, वे लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपको इस योजना की 5वीं किस्त मिलेगी या नहीं। यदि आपका नाम अंतिम सूची यानी फाइनल लिस्ट में है तो आपको लाड़ली बहना योजना की 5वीं किस्त दी जाएगी वरना नहीं। इसलिए किस्त जारी होने से पहले अपना नाम अंतिम सूची में अवश्य चेक कर लें। अंतिम सूची में नाम देखने का तरीका इस प्रकार से है

सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official website of Ladli Behna Yojana) पर जाना होगा।

  • अब यहां होम पेज पर आपको मैन्यू में अंतिम सूची या फिर लाड़ली बहना योजना बेनेफिशियरी लिस्ट (Ladli Behna Yojana Bane Fishery List) का विकल्प मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • अब अंतिम सूची के लिए पेज दिखाई देगा। यहां आपको ओटीपी (OTP) के जरिये अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा। इसके लिए आपको यहां दिए गए बाक्स में अपना नाम, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड को भरना होगा।
  • मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद ओटीपी भेजे वाले बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • अब इस ओटीपी (OTP) को दिए गए बाक्स में भरने के बाद आपको अपनी कम्प्यूटर स्क्रीन पर लाड़ली बहना योजना की अंतिम लाभार्थी सूची दिखाई देगी। इसमें आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकती हैं।

अब अविवाहित महिलाओं के भी मिलेगा योजना का लाभ

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में पहले विवाहित महिलाओं को ही योजना का लाभ दिया जाता था, लेकिन अब इस योजना का लाभ एकल अथवा अविवाहित महिलाओं को भी दिया जाएगा। इसके लिए इस योजना के तीसरे चरण में आवेदन शुरू किए जाएंगे। इस तरह राज्य की शेष महिलाएं जो इस योजना से वंचित रही है उन्हें भी इस योजना में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। बता दें कि राज्य में इस साल दिसंबर माह में चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में सरकार किसी भी सूरत में महिला वोटरों की नाराजगी नहीं झेलना चाहती है। बता दें कि मध्यप्रदेश में 2,60,23,733 पंजीकृत महिला वोटर हैं। राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 18 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। ऐसे में सरकार महिला वोटरों को रिझाने का काम कर रही है।

लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर

योजना अंतगर्त मध्यप्रदेश की महिलाओं को 1250 रुपए तो दिए ही जा रहे हैं। इसी के साथ ही इन बहनों को 450 रुपए में रसोई गैस भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए सब्सिडी (subsidy) की राशि सरकार की ओर से उनके खाते में भेजी जा रही है। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना के तहत गरीब बहनों जिनके पास जमीन तो है पर वह टूटे फूटे मकानों में रहती है उन्हें मकान बनाने के लिए शासन की ओर से राशि दी जाएगी। वहीं जिन महिलाओं के पास मकान नहीं है उन्हें पीएम आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराए जाएंगे।

Interesting GK Questions : इतिहास का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?

Vicky Kaushal Dance – अक्षय कुमार के गाने पर विक्की कौशल ने किया जबरदस्त डांस, देखे वीडियो