Pandit Pradeep Mishra Ki Katha : हजारों शिवभक्त धर्म ध्वजा लेकर पहुंचे कथा स्थल

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें
  • एक किमी से ज्यादा लंबा जुलूस निकला
  • हर चौक पर शिवभक्तों का जोरदार स्वागत

बैतूल। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए पूरा बैतूल भगवामय हो चुका है। आज धर्म ध्वज यात्रा में पूरा बैतूल शामिल हुआ और इस यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।

गौरतलब है कि इस माह की 12 तारीख से पंडित प्रदीप मिश्रा की मां ताप्ती शिवपुराण कथा बैतूल में आरंभ होने जा रही है। इसके लिए कोसमी फोरलेन स्थित शिवधाम का भूमिपूजन हो चुका है लेकिन ध्वज स्थापना आज शनिवार को होनी है। इसके लिए धर्म ध्वजा पूर्व कथास्थल बालाजीपुरम रोड स्थित किलेदार गार्डन से निकाल कर नए कथास्थल पर स्थापित होनी है।
आज दोपहर 12 बजे पुराने कथास्थल पर धर्मध्वज का पूजन पंडितों के दल ने विधि-विधान से कराया। इसमें बाथरे परिवार के अलावा किलेदार परिवार के राजा ठाकुर, अरूण किलेदार, आशू किलेदार आदि मौजूद थे। मां ताप्ती शिवपुराण समिति के सहसंयोजक आशु किलेदार ने ध्वज स्तंभ को निकाला और इसे लेकर ही शिवभक्त सड़कों पर लेकर निकले।

इसके बाद यहां से कार, बस और पैदल हजारों शिवभक्त थे तो शंकर, पार्वती, राम-दरबार के साथ हनुमान जी बने जीवंत स्वरूप लोगों के आकर्षण का केन्द्र थे। जुलूस के साथ अखाड़ा भी चल रहा था जिसमें लड़कों के साथ लड़कियां भी करतब दिखाते चल रही थीं।
गाजे-बाजे के साथ आदिवासियों का दल भी था तो भजन मंडली भी साथ थी। महिलाओं की काफी संख्या साफा पहने नाचते-गाते चल रही थी। यह जुलूस गेंदा चौक, कारगिल चौक, कांतिशिवा चौक होते हुए बीजासनी माता मंदिर पहुंच पाया। यहां पूजन के बाद गंज से शिवाजी चौक, बसस्टैंड, लल्ली चौक, थाना चौक होते हुए टिकारी अखाड़ा मंदिर पहुंचा। टिकारी से गढाघाट रोड से कोसमी फोरलेन कथास्थल पहुंचा। जहां धर्मध्वज की पूजन-अभिषेक के साथ स्थापना की गई।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button