Highway Accident : बैतूल-इंदौर हाइवे पर बाइक सवार दंपती को ट्रक ने मारी टक्कर, पति की मौके पर मौत

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Highway Accident : बुधवार को हरदा के सोडलपुर गांव के पास इंदौर-बैतूल हाइवे पर बाइक सवार एक दंपती को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमें घटना स्थल पर बाइक चालक पति की मौत हो गई। वही पत्नी को चोट आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बालागांव निवासी लवलेश उर्फ बबलू गौर और उनकी पत्नी शांति बाई बाइक से सवार होकर भादूगांव जा रहे थे। इस दौरान सोडलपुर के पास टेमागांव रोड़ पर वेयरहाउस के सामने बैतूल की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जिससे पति का सिर ट्रक के पहिए में आने से कुचल गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पत्नी पति के शव को लिपटकर रोती रही।

मृतक के शव को पीएम के लिए टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। वही पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। जिसके बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी।

रामलीला में हनुमान की भूमिका निभाता था मृतक

मृतक लवलेश गौर उम्र 45 साल रामलीला मंडल बालागांव में हनुमानजी की भूमिका निभाया करता था। मृतक अपनी पत्नी के साथ ससुराल भादूगांव जा रहा था। बताया जा रहा कि उसका 10 साल का बेटा और 12 साल की एक बेटी है।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button