Betul News : विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से आमला सारणी विधानसभा को मिली तीन सड़कों की सौगात

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला: मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2022-2023 के द्वितीय अनुपूरक अनुमानों में आमला विधानसभा की 3 सड़कों के निर्माण को मिली स्वीकृति शीतकालीन सत्र के अनुपूरक अनुमानों में आमला क्षेत्र के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली तीन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। विभागीय प्रकिया एवम औपचारिकताओं के पूर्ण होने के पश्चात जल्द सड़कों का निर्माण प्रारंभ होगा। क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से आमला विधानसभा के बोरदेही से मोर्छी, डोडावाणी से हार्रा होते हुए जम्बाड़ा ,कुटखेड़ी से डोडावानी को जोड़ने वाली तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण की स्वीकृति अनुपूरक बजट में मिली है। भाजपा मीडिया प्रभारी गोपेंद्र सिंह बघेल ने बताया क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के सतत प्रयासों से शीतकालीन सत्र में मध्यप्रदेश शासन ने आमला विधानसभा के तीन प्रमुख सड़कों जिनमें बोरदेही से मोर्छी छिंदवाड़ा जिले की सीमा तक सड़क 6.20 कि मी लागत ₹ 7.75 करोड़, ग्राम डोडावानी से हर्रा भाटा होते हुए जम्बाड़ा सड़क 4.50 कि मी , लागत ₹5.63 करोड़
एवम कुटखेड़ी से डोडावानी सड़क निर्माण 1.60 कि मी, लागत ₹2.00 करोड़ , कुल लागत 15 करोड़ से अधिक राशि के सड़क निर्माण संबधित कार्य अनुपूरक अनुमानों में सम्मिलित किए गए है। गौरतलब है विभिन्न आधारभूत एवम ढांचागत संरचना संबंधित विकास कार्यों के साथ, तीनो सड़को के निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेट कर स्वीकृति का आग्रह किया था जिसके फलस्वरूप शासन के द्वितीय अनुपूरक अनुमानो में सड़क निर्माण कार्यों को सम्मिलित किया गया है।


गन्ना उत्पादक किसानों के साथ ग्रामीणों को होगा बड़ा लाभ
तीनों सड़कों के निर्माण से गन्ना बहुल आमला क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों को मील तक गन्ने के परिवहन में बहुत सुविधा होंगी वही मिलो की परिचालन अवधि में ग्रामीणों को सुरक्षित आवागमन उपलब्ध होगा साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी व्यापारी एवं ग्रामीण जनों को भी सड़क निर्माण से सुगम यातायात का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।


ग्रामीणों ने जताया क्षेत्र विधायक का आभार
तीनों सड़कों के निर्माण से लाभान्वित ग्रामीणों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने सड़क निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार व्यक्त किया।
द्वितीय अनुपूरक अनुमानों में 15 करोड़ से अधिक राशि से आमला विधानसभा के विभिन्न गांव को जोड़ने वाली तीन सड़कों के निर्माण को सम्मिलित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आमला सारणी विधानसभा की जनता की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करता हु

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button