Betul Borewell Accident :रेस्क्यू ऑपरेशन जारी ,मौके पर पहुंचाए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर, विधायक, कलेक्टर और एसपी मौके पर

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Betul Borewell Accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बोर में गिरे मासूम को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर विधायक बैतूल निलय डागा, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस और एसपी सिमाला प्रसाद मौजूद हैं। उनकी मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम और प्रशासन द्वारा बोर में गिरे मासूम को सकुशल निकालने की जद्दोजहद की जा रही है।

आठनेर के मांडवी गांव में 400 फीट गहरे बोरवेल में 8 साल के मासूम के गिरने की खबर लगते ही विधायक श्री डागा, कलेक्टर श्री बैंस और एसपी सुश्री प्रसाद भी मौके पर पहुंचे। इनकी मौजूदगी में ही बचाव कार्य चलाया जा रहा है। जेसीबी मशीन और पोकलेन मशीन से खुदाई की जा रही है ताकि बच्चे तक पहुंचा जा सके। मासूम को बाहर निकालने तक ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए भीतर ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।

इसके लिए बैतूल जिला अस्पताल से 20 छोटे-बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर और भी सिलेंडर वहां पहुंचाए जाएंगे। इसी तरह मौके पर आवश्यक इंजेक्शन और दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है। बच्चे के बाहर निकलते ही उसे आवश्यक इंजेक्शन लगाए जाएंगे। यही नहीं आठनेर अस्पताल में भी आपातकालीन इंतजाम किए गए हैं। यदि जरुरत पड़ी तो तत्काल बच्चे को वहां भी उपचार के लिए ले जाया जाएगा।

पल-पल के घटनाक्रम पर है नजर

विधायक श्री डागा, कलेक्टर श्री बैंस और एसपी सुश्री प्रसाद स्वयं मौके पर मौजूद रहकर पल-पल के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही वे थोड़ी-थोड़ी देर में अपडेट ले रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस हादसे की खबर जैसे ही लोगों को मिली वैसे ही दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है। हर कोई यही प्रार्थना कर रहा है कि प्रशासन के प्रयास जल्द से जल्द सफल हो और तन्मय बोर से सकुशल बाहर आ जाए।

55 फीट की गहराई पर है मासूम (betul borewell update)

उल्लेखनीय है कि मांडवी गांव में आज शाम 5 बजे के लगभग सुनील दियावार का 8 साल का बालक तन्मय करीब 400 फीट गहरे बोर में गिर गया। परिजनों को जैसे ही तन्मय के बोर में गिरने की खबर हुई, उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। कलेक्टर को जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर आठनेर तहसीलदार को भिजवाया। वहीं दो जेसीबी मशीन भी भिजवाई। फिलहाल मांडवी में बचाव अभियान जारी है।

Live Update रेस्क्यू कार्य जारी

जिले के विकासखण्ड आठनेर के ग्राम मांडवी में खेत में बने लगभग 400 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय बालक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।मौका स्थल पर कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचाव की सभीआपातकालीन व्यवस्था कर ली गई है। तीन पोकलेन मशीनों एवं एक जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही है।

Live Update

बोरवेल में डाला कैमरा, ऑक्सीजन सप्लाई जारी

जिले के विकासखण्ड आठनेर के ग्राम मांडवी में खेत में बने लगभग 400 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय बालक को बचाने के लिए कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।बोरवेल में कैमरा डालकर बालक की हरकत पर नजर रखी जा रही है। साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई जारी है। बोरवेल के समानांतर 2 पोकलेन एवं एक जेसीबी मशीन की सहायता से सुरंग बनाई जा रही है।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button