Aadhaar link Bank Account : बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है या नहीं? ऐसे करें चेक

Aadhaar link Bank Account, Aadhaar Card Linking Status, Bank Aadhaar Seeding Status, AADHAAR , BANK ACCOUNT , AADHAAR CARD, aadhaar card, aadhaar card download, aadhaar card pan card link, kyc aadhaar card link,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Aadhaar link Bank Account : वर्तमान समय में आधार कार्ड कई कामों के लिए प्रयोग किया जाता है। विभिन्न सरकारी योजनाओं और अन्य लाभ लेने के लिए आपका बैंक अकॉउंट आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता है। आधार नंबर 12 संख्या का एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (यूआईएन) होता है। जिसको किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने में देना जरूरी होता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के आधार पर सभी बैंक खातों में आधार का लिंक होना जरूरी है। अगर जानना चाहते हैं कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं तो इन स्टेप्स को फॉलों करें।

बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कैसे करें | Aadhaar Link Bank Account

ऐसे करें चेक Aadhaar link Bank Account

  • सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • My Aadhaar टैब को क्लिक करके Aadhaar Service पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Aadhaar Service ऑप्शन में Bank Account Linking Status पर क्लिक करना होगा।
  • पेज खुलने पर आपको 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करना पड़ेगा
  • फिर आपको ओटीपी के लिए क्लिक करना होगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार नंबर बैंक खाते में लिंक है या नहीं।

Aadhaar link Bank Account : बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है या नहीं? ऐसे करें चेक

आपका बैंक खाता Aadhaar से लिंक है या नहीं, घर बैठे आसानी से पता करें | Zee business Hindi

लिंक न होने पर ये करें Aadhaar link Bank Account

आपको बता दें इसके अतिरिक्त आप बैंक में भी जाकर आधार लिंक के बारे में पता लगा सकते हैं। वहीं अगर आपके बैंक खाते में आधार नंबर लिंक नहीं है तो इसके लिए एक आधार लिंक का फॉर्म भरना पड़ेगा। आपको अपने आधार और पैन की जानकारी देकर केवाईसी करानी पड़ेगी। जिसके बाद आपका बैंक खाता आधार नंबर से लिंक हो जाएगा।

“जीवनशैली” से जुडी जानकारी के लिए betultalks.com को फॉलों व शेयर करें –

UPI New Rules – इस दिन से बंद हो जाएगी UPI ID, जाने पूरी खबर

आपको भी चाहिए सबसे सस्ता Personal Loan? ये 5 बैंक काफी कम ब्याज दर पर दे रहे कर्ज

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button