Online Fraud से बचने के लिए क्या करें? जाने पूरी जानकारी

online fraud, online frauds, ऑनलाइन धोखाधड़ी, online fraud in cyber crime, online frauds in cyber security,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Online Fraud : ऑनलाईन बैंक रिलेटेड फ्रॉड के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा कि किसी व्‍यक्ति के खाते से अचानक सारे पैसे गायब हो गये। इस समय बैंक फ्रॉड बहुत ही ज्‍यादा बढ़ गया है, हैकर्स हर दिन नये नये तरकीब से आम जनता का मेहनत से कमाया हुआ पैसा लूटने की कोशिश करते है जिसमें हमारी गलतियों के कारण ही हम ऑनलाईन फ्रॉड का‍ शिकार हो जाते है। आम जनता अभी भी इतने सजग नही हुई है, जरा सी लापरवाही से हमारा मेहनत से कमाया हुआ सारा पैसा हैकर्स लूट सकते है, और हमे बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऑनलाईन फ्रॉड के मामलो में अपराधी तक पहॅुचना बहुत मुश्किल हो जाता है, इस तरह के अधिकतर मामले हमारी स्‍वयं की लापरवाही से ही होते है।

अगर आप भी ऑनलाईन फ्रॉड से बचना चाहते है तो आपको इन बातो का ध्‍यान रखना आवश्‍यक है।

निजी जानकारी किसी से शेयर न करे –

ज्‍यादातर फ्रॉड अपनी निजी और गोपनीय जानकारी सामने आने से ही होते है। इसलिये अपनी निजी जानकारी जैसे क्रेडिट कार्ड नम्‍बर, यूपीआई पिन, ओ.टी.पी. किसी से भी सांझा न करे। कभी भी कोई भी बैंक आपसे इस तरह की जानकारी नही मांगेगा। इसलिये अपना यूजरनेम पासवर्ड या बैंक डिटेल किसी के साथ भी सांझा न करे।

मेल या मैसेज को देख परख कर ही खोले –

अगर आपके पास कोई मेल या मैसेज आता है जिसकी लिखावट पर आपको संदेह हो रहा है तो उसकी लिंक पर क्लिक न करे, न ही उसपर कोई रिप्‍लाई करे, किसी भी अनजान नंबर से आये मैसेज को ओपन न करे। इस तरह कै मैसेज को तुरंत डिलिट कर दे। इसके साथ ही पब्लिक वाई.फाई का इस्‍तेमाल करने से भी बचे, यह भी हैकर्स के लिये हैकिंग सोर्स होता है।

हमेशा रखे यूनिक और स्‍ट्रॉंग पासवर्ड –

आपके पेमेंट एप का पासवर्ड ऐसा बनाये जिसे कोई गेस न कर पाये, सरल पासवर्ड को हैकर्स आसानी से हैक कर लेते है, पासवर्ड बनाते समय स्‍पेशल कैरेक्‍टर जैसे  (@]=_#~)  का उपयोग करे। किसी भी थर्ड पार्टी से ऐप को इंस्‍टाल न करे। अगर आपका एंड्रायड फोन है तो प्‍लेस्‍टोर से ही ऐप को इंस्‍टाल करे। जिस ऐप का आप अधिक समय से उपयोग नही कर रहे है ऐसे ऐप को अनइंस्‍टाल कर दे।

उम्‍मीद करते है आपको बैतूल टॉक्‍स की ओर से फ्रॉड एण्‍ड सिकुरिटी रिलेटेड लिखा यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह के अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button