Betul News : अक्षय तातेड ने अक्षय तृतीया पर 21 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराने का लिया संकल्प

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप के तत्वाधान होगा निशुल्क सामूहिक विवाह

बैतूल टॉक्स / बैतूल शहर की अग्रणी संस्था स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप ने आज युवा दिवस पर ज़रूरतमंदो जोड़ो का सामूहिक विवाह कराने का लिया संकल्प , ग्रुप के संस्थापक अक्षय तातेड ने बताया की उनकी संस्था लगातार ज़रूरतमंदो की मदद करती आ रही है और पूर्व में भी गरीब घर की बेटियों के लिए वे गुप्त रूप से सेवा कर रहे है और आज युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर उन्होंने संकल्प लिया की वे बैतूल में आगामी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर 21 जोड़ो का सामूहिक विवाह उनकी संस्था करवाएगी

जिसमें 30 मार्च के पहले एक प्रक्रिया के तहत रजिष्ट्रेशन होगा ,समिति द्वारा विवाह वाले जोड़े वर और वधू के घर जाकर उनकी आर्थिक स्तिथि का सत्यापन किया जाएगा और जो सच में जरूरतमंद होगा उन्ही लोगों की शादी करवाई जाएगी । ग्रुप के अध्यक्ष संदीप कौशिक ने बताया की 21 बेटियों के कन्यादान में संस्था की ओर से सप्रेम भेंट में बर्तन, पलंग, अलमारी,कूलर अन्य सामान सहित एक मंगलसूत्र और एक फ़िक्स डिपॉज़िट (FD) की राशि की भी उनके नाम की जाएगी और सभी पधारे परिजनो सहित नगर के गणमान्य नागरिकों के लिए भोजन व्यवस्था भी की जाएगी ।

यह निशुल्क विवाह में किसी भी धर्म को जोड़े अपना रजिष्ट्रेशन करवा सकते है सभी धर्मों के रीति रिवाज अनुसार विवाह संपन्न करवाया जाएगा , ग्रुप के युवा सुनील प्रजापति और प्रदीप तिलंते ने बताया की संस्थापक अक्षय तातेड के जीवन का हर पल ज़रूरतमंदो के लिए समर्पित है वे ज़रूरतमंदो के दुःख को अपना दुःख समझ कर उनके साथ हमेशा खड़े रहते है और अपनीर ख़ुशियाँ भी हमेशा दूसरों के साथ बाँटते है

रजिष्ट्रेशन के लिए जरूरतमंद जोड़े संपर्क करे
8770821641,8319299510, 8989878781, 83196 24181

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button