Vishwakarma jayanti : 3 दिवसीय विश्वकर्मा जयंती महोत्सव हुआ प्रारंभ, पहले दिन अभिषेक पूजा पाठ

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतूल टॉक्स / बैतूल नगर में ज़िला स्तरीय विश्वकर्मा जयन्ती महोत्सव प्रारंभ हुआ, 1 से 3 फ़रवरी चलने वाले इस महोत्सव में पहले दिन भगवान लक्ष्मीनारायण जी के अभिषेक ,हवन,पूजन और 56 भोग लगा कर जयन्ती महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ, आज सुबह 9 बजे से बिश्वकर्मा मन्दिर बैतूल गंज में सामाजिक लोगो का पूजन हेतु लगातार आना जाना लगा रहा सबसे पहले अभिषेक, हवन, पूजन और समाज के लोगो द्वारा अपने अपने घर की रसोई से बना हुआ प्रसाद मन्दिर लाकर भगवान को 56 भोग लगाया गया सभी ने बड़ी श्रद्धा से प्रसादी में किसी ने मक्के की रोटी चटनी तो किसी ने मेवा मिष्ठान खीर, हलवा, पूड़ी बना कर अपने साथ लेकर आये और भोग लगाया समाज समिति द्वारा सभी को बताया गया कि जिन्हें भी अपनी अर्जी लगाना है उसके लिए एक पेटी रखी गई जिसमे लोगो द्वारा अर्जी लगाई गई

आज भगवान को लगने वाले 56 भोग के लिये महिलामण्डल प्रमुख ममता मालवी,अध्यक्ष अर्चना मालवी,गायत्री मालवी,पुष्पा शशिकांत मालवी व पूरे समाज के द्वारा सहयोग किया गया आरती प्रसादी के पश्चात महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी सामजिक महिलाओं द्वारा भाग लिया कल दिनाँक 2.02.2023 गुरुवार को बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली, काष्ठ कला, फैंसी ड्रेस, नृत्य, गायन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा

कार्यक्रम में मुख्य यजमान समाज समिति अध्यक्ष गणेश मालवी,सचिव शशिकांत मालवी,बने कार्यक्रम में समाज के सामाजिक बन्धु बड़ी संख्या में उपस्थित थे संरक्षक रामप्रसाद, बाजिलाल, गोपाल, सुखदेव, बाबूलाल, चिंधुलाल, मिश्रीलाल, अध्यक्ष डॉ कॉमता प्रसाद मालवी, पूर्व अध्यक्ष शिवदयाल मालवी, उपाध्यक्ष गोवर्धन, रामकिशोर, युवा मंच प्रमुख देवेन्द्र बबलु, युवा मंच कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र मालवी, देव कुमार, बद्री, हर्ष, वीरेन्द्र, विष्णुकांत, प्रशांत, जित्तू, मनोज, लोकेश, रामदयाल, मालवी सहित महिलामण्डल संरक्षक विमला, सुषमा, उर्मिला कीर्ति, सिमा, पिंकी, पुष्पा, अंजनी, उषाकिरण, जीविका, तुलसी सुनंदा, ज्योति, रजनी मालवी सहित समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button