Viral News: ‘दादी के गर्भ से जन्मी पोती’ अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी…

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Viral News: सरोगेसी के कई मामले आपने सुने होंगे, जिसमें एक महिला एक जोड़े के बच्चे को अपने गर्भ में रखती है। हालांकि, अमेरिका के यूटा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने सरोगेसी के तहत बेटे के बच्चे को जन्म दिया। ये मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. दरअसल दंपति के बच्चे नहीं हो सकते थे, ऐसे में युवक की मां ने सरोगेसी के तहत बच्चे को जन्म देने का फैसला किया.

खबरों के मुताबिक, यूटा में रहने वाले जेफ हॉक की पत्नी कंब्रिया को एक सर्जरी में गर्भाशय निकालना पड़ा। जिसके बाद कंब्रिया मां नहीं बन पाई। ऐसे में जब दंपति ने बच्चे की योजना बनाई, तो जेफ की मां नैन्सी हॉक ने सरोगेसी के तहत एक बेटे और बहू को जन्म देने का फैसला किया। पेशे से वेब डेवलपर जेफ हॉक ने इसे बेहतरीन पल बताया है। पीपल मैगजीन के मुताबिक जेफ हॉक ने कहा कि ‘कितने लोगों को अपनी मां को बच्चे को जन्म देते देखने का यह मौका मिलता है।’

बता दें कि नैंसी ने एक बेटी को जन्म दिया है और यह उनके बेटे की पांचवी संतान है. बच्ची को जन्म देने वाली नैंसी यूटा टेक यूनिवर्सिटी में काम करती हैं। बेटे के बच्चे को जन्म देने पर नैंसी ने कहा कि बच्चे को अपने साथ घर नहीं ले जाने के लिए वह आभारी है लेकिन उससे दूर होने का दुख भी है.

Viral News:

अमेरिका के यूटा में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। कुछ महीने पहले 49 साल की एक महिला ने भी सरोगेसी के जरिए बेटी के बच्चे को जन्म दिया था। दरअसल, बेटी पिछले कई सालों से प्रेग्नेंट नहीं हो रही थी। ऐसे में उनकी मां उनकी मदद के लिए आगे आईं और उन्होंने सरोगेसी के जरिए खुद बच्चे को जन्म दिया.

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button