Vastu Tips : घर की इस दिशा में भूल से भी न लगाए घड़ी, छा जाएगी कंगाली

Vastu Shastra, Clock Direction, Vastu Tips, vastu tips, 400 vastu tips in hindi, vastu tips for kitchen,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Vastu Tips : वास्तु के अनुसार, घर में हर सामान रखने के लिए सही जगह और दिशा का चुनाव होना बेहद जरूरी है. वास्तु के अनुसार, अगर घर में सामान न रखा जाए तो परिवार में कई तरह की मुसीबतें आने लगती हैं. अधिकतर लोगों के घर में दीवार घड़ी लगी दिख जाती है. लोग सुविधानुसार, कहीं भी घड़ी को लगा देते हैं. हालांकि, ऐसा करना परेशानियों को दावत दे सकता है. घर में लगी घड़ी महज समय ही नहीं बताती है. Vastu Tips सही दिशा में न लगी हो तो आपका समय भी खराब कर सकती है.

दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर, पूर्व और पश्चिम दिशा में घड़ी लगाना बेहद फलदाई होता है. वहीं, भूलकर भी दक्षिण दिशा में घड़ी को नहीं टांगना चाहिए. Vastu Tips ऐसा कहा जाता है कि इस दिशा में घड़ी टांगने से घर पर आर्थिक समस्याओं का बोझ बढ़ने लगता है.

मुख्य द्वार

कुछ लोग घर के मेन गेट पर प्रवेश द्वार की तरफ घड़ी लगाते हैं, लेकिन इस जगह पर घड़ी लगाने के लिए साफ मना किया जाता है. घर के एंट्रेंस के ऊपर कभी भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए. Vastu Tips यह अशुभ माना जाता है.

घड़ी का आकार

घर में गोल घड़ी लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है. इसके अलावा कभी भी घर में बंद घड़ी को नहीं रखना चाहिए. घड़ी बंद है तो उसे ठीक करा लेना चाहिए या फिर उसे घर के बाहर कर देना चाहिए. इसके साथ ही टूटी कांच वाली घड़ी को भी समय देखने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. betultalks.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button