Vande Bharat Train : वंदे भारत ट्रेन को बनाने का टाटा स्‍टील ने लिया ठेका !

tata steel stock price vande bharat express route, vande bharat express Indore to Bhopal, वंदे भारत एक्सप्रेस मार्ग, vande bharat express ticket price,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Vande Bharat Train : भारत देश की मिनी बुलेट ट्रेन कही जाने वाली वन्‍दे भारत एक्‍सप्रेस की ट्रेनों को बनाने अब देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा स्‍टील को ठेका मिला है। देश की सबसे हाई स्‍पीड ट्रेन को बनाने के लिये अब टाटा कंपनी का नाम जुड़ा है। टाटा स्‍टील अब यहॉ पर कोच एवं सीटो का निर्माण करेंगी।

भारतीय रेल्‍वे ने टाटा कंपनी को करोड़ों रू का कॉन्‍ट्रेक्‍ट दिया है। आने वाले 2 सालो में लोकसभा के चुनाव है और उसी को लेकर भारत के हर एक कोने से वन्‍दे भारत एक्‍सप्रेस चलेगी। जिससे भारत देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी, और देश की परिवहन सेवा भी मजबूत ढॉचे में बनेगी। अगले 2 सालों में भारतीय रेल्‍वे ने 200 वन्‍दे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनों को बनाने लक्ष्‍य रखा है।

भारतीय रेलवे और टाटा के बीच समझौते पर करार हुआ है। इसके तहत कई योजना को पूरा करने के प्‍लान भी शामिल है।

टाटा स्‍टील को बनाने मिला यह टेंडर

टाटा स्‍टील वन्‍दे भारत एक्‍सप्रेस में फर्स्‍ट एसी से लेकर थर्ड एसी तक कोच बनायेंगी। ट्रेन को बनाने के लिये एल.एच.बी. कोच बनाने का टेंडर भी टाटा स्‍टील को दिया गया है। इसमें सभी कोच की सीट बनाने का टेंडर भी टाटा स्‍टील को दिया गया है।

वन्‍दे भारत एक्‍सप्रेस में मिलती है हवाई सफर जैसी सुविधाए

टाटा स्‍टील के वाईस प्रेसिडेंट देबाशिष भट्टाचार्य नें कहा की ट्रेनो की सीट और कोच बनाने का टेंडर हमारी कंपनी को प्राप्‍त हुआ है। वन्दे भारत में ट्रेन की सीटो पर 180 डिग्री तक घूम सकती है। और इसमें हवाई सफर जैसी सुविधाए भी उपलब्‍ध रहेगी।

करोड़ो में हुई टाटा स्‍टील और भारतीय रेल्‍वे में डील

भारतीय रेल्‍वे ने समय से पहले टार्गेट पूरा करने के लिये ट्रेन के पुर्जे बनाने के लिये टाटा स्‍टील को ठेका देकर अपने हिस्‍से की जवाबदारी उन पर डाल दी है, और यह सौदा करीब 140 से 150 करोड़ रू का है। जिसे 12 महीने में पूरा करने की डेडलाईन है। रेल्‍वे मंत्रालय ने 2024 मार्च के पहले स्‍लीपर वन्‍दे भारत एक्‍सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है जिसे जल्‍द ही पूरा होने की उम्‍मीद है।

उम्‍मीद है बैतूल टॉक्‍स की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी इसी तरह की अन्‍य जानकारी के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button