Vande Bharat Express : बच्चे भी पीएम से होंगे रूबरू, वंदे भारत ट्रेन में 216 स्कूली बच्चे करेंगे सफर, केसा रहेगा प्रोग्राम?

Indore Vande Bharat,madhya pradesh,PM modi,Semi High-Speed Train,Vande Bharat Express ,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर को भोपाल के रानी कमलापति से शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान शहर के अलग-अगल स्कूलों से 216 स्टूडेंट्स को वंदे भारत में सफर करने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री इन बच्चों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद यह बच्चे ट्रेन में बैठकर रवाना होंगे। बता दें कि यह ट्रेन रानी कमलापति (आरकेएमपी) से शुरू होकर नई दिल्ली तक जाएगी। ट्रेन 694 किलोमीटर का सफर 7.45 घंटे में तय करेगी। वापसी में ट्रेन 7.50 घंटे का समय लेगी। इसमें कुल 16 कोच हैं। 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी

ऐसा रहेगा प्रोग्राम
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन को सवा तीन बजे हरी झंडी दिखाएंगे, फिर यह ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। इस बीच में बच्चों और अन्य वीआईपी के बैठने के लिए फिलहाल इंतजाम अभी प्लेटफॉर्म-2 पर किए हैं। यहां से पीएम बच्चों के साथ संवाद भी करेंगे। फिर ट्रेन प्लेटफॉर्म 1 पर आएगी जहां से सभी लोग ट्रेन में सवार होंगे। फिर पीएम ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री प्लेटफॉर्म-1 की तरफ वाली सड़क से रानी कमला पति स्टेशन के अंदर आएंगे। इसके लिए एक कॉरीडोर की तरह दिखने वाला रास्ता तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद वह सीधे मेन बिल्डिंग के प्लेटफॉर्म-1 की तरफ पहुंचेंगे। यहां पर रेलवे अधिकारियों द्वारा मंच तैयार किया गया है।

निबंध के आधार पर हुआ चयन
वंदे भारत में सफर करने के लिए स्कूली छात्रों का चयन निबंध लेखन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि करीब पांच दिन पहले हमने यह प्रतियोगिता आयोजित की थी। इसमें से 216 स्टूडेंट शामिल होंगे। इनकी कुल संख्या अभी तय नहीं है। यह स्टूडेंट विदिशा तक वंदे भारत ट्रेन का सफर करेंगे। वहां से बच्चों को बस से वापस भोपाल लाया जाएगा।

यह हो सकता है किराया
रेलवे द्वारा वंदे भारत का रानी कमलापति से नई दिल्ली का किराया अभी तय नहीं हुआ है। रेलवे के अफसरों के मुताबिक आरकेएमपी – नई दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस में एसी चेयरकार का किराया 1800 -2000 और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3100 – 3300 रुपए तक हो सकता है।

एक नजर

  • रविवार को नागपुर से आया था वंदे भारत का रैक।
  • सोमवार को ट्रेन का ट्रायल रन आगरा तक के लिए किया गया।
  • अगले दिन ट्रेन नील गाय से टकराई, जहां उसका आगे का हिस्सा डेमेज हुआ।
  • ट्रेन शनिवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन।
  • यह प्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button