Urfi Javed : साल के आखिरी दिन उर्फी ने पहनी ऐसी ड्रेस; फैंस बोले- 2022 का सबसे खराब आउटफिट

Urfi Javed साल भर अपने अजीबोगरीब आउटफिट्स की वजह से सुर्खियों में रहीं। वहीं अब साल बीतते हुए भी उन्होंने धमाकेदार आउटफिट डिजाइन किया है। उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर नेल्स से आउटफिट बनाकर एक वीडियो शेयर किया है। उर्फी ने इस आउटफिट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है। चर्चे सिर्फ आउटफिट को लेकर ही नहीं बल्कि इस वीडियो पर दिए गए उर्फी के कैप्शन को लेकर भी हैं. उन्होंने खुद अपने पहनावे को ‘अश्लील’ बताया है।

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने पिंक कलर के नेल्स से आउटफिट बनाया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि उर्फी अपनी सहेली के साथ सोफे पर बैठी है और उसका नाखून टूट जाता है और टूटे हुए नाखून को देखकर उसे अचानक से आइडिया आता है. इसके बाद उर्फी ने ऑफ शोल्डर टॉप और स्कर्ट पहन रखी है। इतना ही नहीं उन्होंने एक नेकपीस भी बनाया है। यहां देखें उर्फी का ये आउटफिट-
उर्फी ने इस आउटफिट का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में एक हैरान कर देने वाली बात कही है. उन्होंने लिखा- ‘2022 का सबसे घटिया पहनावा, सबसे अश्लील, सबसे बेशर्म, सबसे नापसंद इंसान उर्फी’। उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उर्फी के इस आइडिया से लोग एक बार फिर हैरान हैं। हर बार की तरह इस बार भी उर्फी को कई लोगों ने ट्रोल किया और कुछ ने उनका सपोर्ट भी किया.
