UPI Payment : बिना पैसे के भी हो सकेगा UPI से पेमेंट, कितना मददगार होगा ये UPI फीचर?
UPI , overdraft facility, RBI Guidelines, UPI payment, UPI payments option, UPI feature, , News, Google Pay, GPay, How To Get Back Money From Google Pay, How To Get Back Money From Paytm, How To Get Back Money From Phonepe, How To Get Back Money Transferred To Wrong Account, Money Back From Wrong Upi Id, Paytm, PhonePe, Smartphone Money Transfer, Upi Money Return, UPI Money Transfer,

UPI Payment : अब आपकी पेमेंट से जुड़ी एक और समस्या को UPI ने सॉल्व कर दिया है। अब अगर आपके खाते में पैसे नहीं भी हैं, तब भी आप यूपीआई से पेमेंट कर पाएंगे। आखिर कैसे काम करेगी ये सर्विस? आपको क्या फायदा होगा? हर सवाल का जवाब मिलेगा यहां…
आपका UPI एप अब एक सुपर एप बनने जा रहा है, अभी तक आप अपने बचत खाते, ओवरड्राफ्ट खाते, क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड वॉलेट अकाउंट को यूपीआई आईडी से Link करके कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं। UPI Payment अब से अगर आपके अकाउंट में पैसा नहीं है, तो भी आप यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे, यानी बैलेंस जीरो फिर भी पेमेंट करने में यूपीआई रहेगा हीरो। अब ये सर्विस काम कैसे करेगी, कैसे आप इसका फायदा उठा पाएंगे? सारे सवालों के जवाब यहां मिलेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में बैंकों को निर्देश दिया है, कि वह अपने बैंक ग्राहकों को ‘यूपीआई नाउ, पे लेटर’ की सर्विस देने पर काम करें। यानी ग्राहकों को एक फिक्स लिमिट तक जीरो बैलेंस होने पर भी यूपीआई से पेमेंट करने की आजादी होनी चाहिए, चलिए जानते हैं इस सर्विस के काम करने का तरीका…
UPI Payment – कैसे काम करेगी UPI Now, Pay Later सर्विस?
RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक ‘यूपीआई नाउ, पे लेटर’ सर्विस के लिए बैंक अपने ग्राहकों की पूर्व अनुमति के आधार पर उन्हें एक ‘प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन’ प्रोवाइड कराएंगे! बैंक खाते में जीरो बैलेंस होने के बावजूद इस क्रेडिट लाइन की वजह से ग्राहक यूपीआई से पेमेंट कर पाएगा।
UPI Payment – क्या होगी ‘प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन’?
असल मायनों में देखें तो प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन बैंकों की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी ही होगी। अब इस सर्विस का उपयोग गूगल पे, पेटीएम, फोन पे और मोबीक्विक जैसी ऐप से किया जा सकेगा। इसके अलावा बैंकों की मोबाइल बैंकिंग ऐप से भी ये काम होगा। इस क्रेडिट लाइन को सेट-अप करने से पहले बैंक ग्राहकों से उनकी परमिशन लेंगे। एक बार आपकी क्रेडिट लाइन अप्रूव हो जाएगी, तब आप अपनी यूपीआई ऐप से इस लिमिट के बराबर पेमेंट कर पाएंगे, और इस रकम को ड्यू डेट तक चुकाना होगा।

UPI Payment – क्या क्रेडिट लाइन पर लगेगा ब्याज?
क्रेडिट लाइन पर ब्याज वसूलने का फैसला आरबीआई ने बैंकों पर छोड़ दिया है। कुछ बैंक इसके लिए ब्याज लेते हैं, तो कुछ बैंक एक फिक्स टाइम के लिए इसे इंटरेस्ट फ्री रखते हैं। ये कुछ हद तक ‘Buy Now, Pay Later’ सर्विस की तरह काम करेगी।

UPI Payment – ये बैंक लॉन्च कर चुके हैं सर्विस
आरबीआई की गाइडलाइंस आने के साथ ही प्राइवेट सेक्टर के दो बैंक HDFC Bank और ICICI Bank ने ‘यूपीआई नाउ, पे लेटर’ की सर्विस लॉन्च कर दी है। इसके लिए एचडीएफसी बैंक आपसे 149 रुपये का वन-टाइम प्रोसेसिंग चार्ज लेगा। इसके बाद आपका एक ‘क्रेडिट लाइन अकाउंट’ खोला जाएगा जिसे आपके डेबिट कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा।
वहीं आईसीआईसीआई बैंक इस सर्विस के लिए आपको एक अलग ‘यूपीआई आईडी’ देगा। इसके माध्यम से आप यूपीआई ऐप से क्रेडिट लाइन का उपयोग करके पेमेंट कर पाएंगे. आईसीआईसीआई बैंक इसके लिए कोई चार्ज नहीं लेगा।
UPI Payment – कितने रुपये तक पेमेंट कर पाएंगे?
अभी सिर्फ दो बैंकों ने इस सर्विस को शुरू किया है। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक अपने हर ग्राहक को अधिकतम 50,000 रुपये तक की क्रेडिट लाइन ऑफर करेंगे। ये अलग-अलग ग्राहक के लिए अलग-अलग होगी। ये उसकी खर्च की आदतों, क्रेडिट हिस्ट्री और आय को देखकर तय होगी।

UPI Payment – सिर्फ दुकानदार को कर पाएंगे पेमेंट
‘यूपीआई नाउ, पे लेटर’ सर्विस के साथ एक बैरियर भी है, वो ये कि क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल करते हुए आप यूपीआई एप से सिर्फ किसी दुकानदार या मर्चेंट को पेमेंट कर पाएंगे। आम लोग एक दूसरे के खाते में पैसा ट्रांसफर करने के लिए इस क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
“बिजनेस” से जुडी जानकारी के लिए हमारे पेज betultalks.com को फॉलों व शेयर अवश्य करें –
BUSINESS IDEA : घर बैठे शुरू करे ये बिज़नेस, 50 हजार रुपये महीना कमाए
Aadhaar Card Update – शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में नाम एड्रेस कैसे बदले? देखे