Tulsi Ke Upay : तुलसी के पौधे को हरा भरा रखने के अचूक उपाय

तुलसी उपाय, tulsi upay, tulsi upyog, tulsi upay in hindi,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Tulsi Ke Upay : आमतौर पर तुलसी का पौधा हर घर में होता है, अक्‍सर लोगो की ये समस्‍या होती है कि उनके घर की तुलसी बहुत अच्‍छे से लग रही है, या तुलसी का पौधा बार बार सूख जाता है, अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो हम आपकों बताने जा रहे है इससे जुड़े कुछ टिप एण्‍ड ट्रिक्‍स

तुलसी के पौधों को लगातें समय आपको ध्‍यान रखना चाहिये कि सिर्फ मिट्टी में उसे न लगाये बल्कि उसकी जगह 70 प्रतिशत मिट्टी और 30 प्रतिशत रेत का इस्‍तेमाल करे। ऐसे में बारिश के मौसम में भी तुलसी की जड़ों में ज्‍यादा देर तक पानी नहीं टिकेंगा। और वो लंबे समय तक हरा भरा रहेगा।

मिट्टी में डाले यह खास चीज

गाय का गोबर बहुत अच्‍छी खाद का काम करता है, इसे सुखा कर इसका पाउडर जैसा फार्म आपकों मिट्टी में डालना है, गमले के उपरी हिस्‍से को मिट्टी को थोड़ा सा खोदे और फिर गोबर की खाद उसमें डाले।

पौधों को हरा भरा रखने के लिये फर्टिलाइजर

आप चाहे तो इसमें जिप्‍सम सॉल्‍ट का प्रयोग भी कर सकती है, एक लीटर पानी में सिर्फ एक चम्‍मच साल्‍ट लेकर पौधे की पत्तियॉ और मिट्टी में छिड़क ले। इससे पौधा बहुत हरा भरा रहेगा। इसे किसी भी पौधे पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

जिप्‍सम सॉल्‍ट डालने के बाद रखे ख्‍याल

इसे पौधा लगाने के बाद कम से कम 20-25 दिन बाद लगाना है, इसके अलावा इसे डालने के 1 दिन बाद ही तुलसी की पत्तियों को खाना है, उसे धो कर ही खाएं।

तुलसी के पौधे को पानी देते समय रखे ध्‍यान

तुलसी के पौधे में पहली बार में ठीक से पानी डाल लीजिये, लेकिन इसके बाद आप उसे मिट्टी गीली रहने तक छोड़ दीजिये। आप सर्दियों के मौसम में 4-5 दिन में एक बार पानी डाल सकते है। इसके अलावा बरसात के मौसम में पानी न डाले।

कीड़ो से ऐसे बचाये –

अगर आपके तुलसी के पौधे में कीड़े लग रहे है तो आपको नीम ऑयल स्‍प्रे की जरूरत होगी। एक लीटर पानी में 10 बूंद इस स्‍प्रे की डाले और तुलसी की पत्तियों में अच्‍छे से स्‍पे करे।

उम्‍मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button