Train News- देखे वीडियो आर्मी जवान को बेरहमी से पीटा , स्वर्णजयंती एक्सप्रेस के पेंट्री कार मेनेजर ने किया लहूलुहान बैतूल में उतारा

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतूल टॉक्स / आर्मी जवान को बेरहमी से पीटा गया , दिल्ली से जाने वाली स्वर्णजयंती एक्सप्रेस में आज एक मामला सामने आया है , प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार शाम को ट्रेन में विशाखापट्टनम जा रहे एक आर्मी जवान को पैंट्रीकार के मैनेजर एवं अन्य साथियों ने बेरहमी से पीटा ,जहाँ एक ओर सैनिक अपनी जान लुटाने को तैयार रहते है वही इस तरह से उनके साथ व्यवहार कर उनके सम्मान को हम खो रहे है ,

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वहाँ कुछ एस 4 ट्रेन के डिब्बे में मुस्लिम युवक नमाज़ पढ़ रहे थे और अन्य यात्रियों को आने जाने से रोक रहे थे जिसका विरोध वही बैठे सैनिक ने किया , पहले तो सैनिक द्वारा विनम्रता पूर्वक बोला गया पर किसी एक ने नहीं सुनी फिर उनके द्वारा विरोध किया गया , अकेले विरोध कर रहे सैनिक का किसी ने साथ नहीं दिया फिर…वही पेंट्रीकार से मेनेजर ने आके बिना कुछ कहे सैनिक को मारना शुरू किया और सैनिक ने कॉलर पकड़ ली फिर सैनिक ने भी मारपीट की और अन्य लोग भी उन्हें पिटने लगे वहाँ बैठें अन्य यात्री मूक दर्शक बने रहे ,

लहूलुहान सैनिक विलास नायक
बैतूल के whatsapp ग्रुपों में वायरल हो रहा था ये मेसेज


दूर बैठे बैतूल निवासी एक ब्रजेश राठौर द्वारा आरपीएफ़ में फ़ोन कर शिकायत की , और अन्य किसी बैतूल के यात्री ने वहाट्सप पर मेसेज चला दिया की स्वर्णजयंती एक्सप्रेस में सैनिक को पीटा जा रहा है ,और यहाँ मेसेज तेज़ी से बैतूल के ग्रुपों में जमकर वायरल होने लगा , इटारसी से ट्रेन निकलने बाद से यहाँ मारपीट चालू हुई जिसमें सैनिक लहूलुहान हो गया , बैतूल स्टेशन आते ही आरपीएफ़ बल सहित बैतूल के जागरूक युवा लोग एकत्रित हो गये ,

विवादित पेंट्री कार मेनेजर सहित अन्य मुस्लिम युवकों को आरपीएफ़ पुलिस ने बैतूल स्टेशन पर उतर लिया और सैनिक को ज़िला अस्पताल भिजवा कर इलाज करवाया और पुलिस द्वारा कार्यवाही के लिए जाँच शुरू कर दी गई है…इस विवाद में बैतूल पहुँची स्वर्णजयंती एक्सप्रेस क़रीब 25 मिनट बैतूल स्टेशन पर खड़ी रही । सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है…खबर लिखे जाने तक एफ़आईआर नहीं हुई थी

जागरूक युवा द्वारा रेलवे में शिकायत की है

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button