Train News : बैतूल रेलवे स्टेशन पर असामाजिक तत्वों को आरपीएफ़ पुलिस का ख़ौफ़ नहीं

बैतूल टॉक्स / बैतूल रेलवे स्टेशन पर असामाजिक तत्वों की उपद्रव , आरपीएफ़ बल रेलवे सम्पत्ति और सुरक्षा करने में फेल ; बैतूल रेलवे स्टेशन पर आए दिन हो रही घटना से यात्री सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी चिंतित है परंतु बैतूल का आरपीएफ़ बल सुरक्षा के नाम पर केवल खाना पूर्ति करते नज़र आता है
रेलवे संपत्ति और प्लेटफ़ॉर्म पर स्थित केंटिनो पर अमस्जिक तत्व पुलिस पर भारी
पुलिस का ख़ौफ़ कम हो रहा है, अन्य लोगों द्वारा सम्पत्ति को नुक़सान पहुँचा कर रेलवे सम्पत्ति और अन्य कमर्सियल लाईसेंसियो के समान की भी सुरक्षा नहीं कर पाना , आरपीएफ़ के ऊपर सवाल खड़ा करता है
सूत्रोंके मुताबिक़ आज हुए आगज़नी हादसे के कारण की जाँच की जाए तो शायद यह आग लगाई गई है य शॉर्ट सर्किट है पर कई असामाजिक तत्वों द्वारा गाँजा , पत्ते जुआ सट्टा खेला जाता है चाहे वो रेलवे परिसर हो या ख़ाली ट्रेन का डिब्बे अब असलियत क्या है यह तो जाँच के बाद ही सिद्ध हो पाएगा खैर आरपीएफ़ यदि प्रॉपर पुलिसिंग करे तो इस तरह की घटनाओं से बैतूल की सम्पत्ति को नुक़सान नहीं होगा ,