Train Cancelled Today: 204 ट्रेने हुई रद्द 28 गाड़ियां डायवर्ट, इन शहरो की ओर जाने वाले यात्री होंगे प्रभावित

त्योहारों के बाद शादियों के सीजन में रेल यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों को आज थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि भारतीय रेलवे ने 204 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इनमें से 175 ट्रेनों को पूरी तरह से जबकि 29 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है, यानी ये ट्रेनें कुछ स्टेशनों पर नहीं जाएंगी. इनमें कई ट्रेनें ऐसी हैं जिनका परिचालन कई दिनों से रद्द है.

इसके अलावा देरी से चलने वाली 20 ट्रेनों का समय बदला गया है और 28 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. झांसी मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ के रूट में बदलाव किया गया है.

आज रद्द की गई ट्रेनें
रेलवे ने आज वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ स्पेशल, बीना-दमोह एक्सप्रेस, आसनसोल-बर्धमान स्पेशल, दिल्ली सराय रोहिल्ला-फरुखनगर एक्सप्रेस, फतेहपुर-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस समेत 175 ट्रेनें रद्द कर दीं. वहीं, तुगलकाबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस, पटेल नगर रॉयपुरम स्पेशल, टूंडला-आगरा कैंट स्पेशल समेत 28 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. देरी से चलने वाली कोडरमा-मधुपुर पैसेंजर, हिसार-दिल्ली जंक्शन स्पेशल, मऊ-छपरा एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर रेलखंड पर लाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है.

ट्रेन टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव
यात्री अब यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से 20 किमी तक का अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। ऐसा रेलवे के यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) प्रणाली में बदलाव के कारण हुआ है। इससे पहले यात्री मोबाइल एप पर यूटीएस से पांच किमी तक ही सामान्य टिकट बुक कर सकते थे। अब भी उपनगरीय क्षेत्रों में दूरी बढ़ा दी गई है।
Source : Internet