Tomato Skincare Tips : दमकती हुई त्‍वचा के लिए ऐसे करे टमाटर का उपयोग

Tomato Skincare Tips, skincare tips for teenagers, टमाटर स्किनकेयर टिप्स, skincare tips for teens,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Tomato Skincare Tips : टमाटर सेहत के लिये तो बढि़या है ही साथ ही यह एक सूपरफूड भी है जो पोषक तत्‍वों और विटामिन सी से भरपूर होता है, लेकिन इन सब के अलावा यह आपकी त्‍वचा के लिये भी अच्‍छा रहता है।

त्‍वचा संबंधी समस्‍याए

पोषक तत्‍वों का पावर हाउस टैनिंग पिग्‍मेंटेशन, दाग धब्‍बे, मॅुहासे जैसे कई त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं से छुटकारा दिलाने में सहायक है।

इंस्‍ट्ंट मास्‍श्‍चुराईजर

टमाटर त्‍वचा को नमी प्रदान करने के साथ ही साथ इसमें कोलेजन के उत्‍पादन को बढ़ाता है। जिसके की हमारी त्‍वचा कोमल मुलायम स्‍वस्‍थ और चमकदार बनाये रखने के लिये जिम्‍मेदार है।

हाइड्रेशन के लिये

त्‍वचा के हाईड्रेशन के लिये टमाटर का गूदा निचोड़े और उसमें दो विटा‍मिन ई कैप्‍सूल मिलाये, इस मिश्रण को लगाये और 20-25 मिनट के लिये छोड़ दे जिसके बाद इसे ठंडे पानी से धो ले।

त्‍वचा को बनाये चमकदार

टमाटर एक प्राकृतिक ब्‍लीचिंग एजेंट है,  जो त्‍वचा को चमकदार बनाये रखता है। इसके लिये टमाटर के 2 स्‍लाइस काटकर अपने चेहरे पर रगड़े, फिर ठंडे पानी से धो ले।

ऑयली स्किन के लिये

ऑयली स्किन वालों के लिये टमाटर मास्‍क शानदार नतीजे दे सकता है, यह मुहासों और बंद छ्रि‍द्रों को खोलने में सहायक होता है।

टमाटर मास्‍क

इसके अलावा टमाटर की अम्‍लीय प्रकृति छिद्रो की गहराई सफाई में सहायक होता है। और त्‍वचा को गंदगी से मुक्‍त रखता है।

इसके लिये आपको टमाटर के गूदे को एक चम्‍मच ऐलोवेरा जेल के साथ मास्‍क की तरह इस्‍तेमाल करना है, इसे 20 मिनट के लिये रख ले, इसके लिये हफ्ते में 1-2 बार प्रयोग करे।

उम्‍मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button