Covid 19 New Variant : फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 640 नए मामले

New Covid Variant, New Covid-19 Variant In India, Covid-19 JN.1 Strain Update, COVID 19, Covid 19 Alert, Health, Health News, Lifestyle, Trending news, Corona New Variant, Covid19 cases in india, Corona update, COVID-19 ,COVID-19 VACCINATION , COVID-19 VACCINE , CORONA VIRUS CORONAVIRUS ,, CORONAVIRUS UPDATES , CORONAVIRUS UPDATE,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Covid 19 new variant JN1 LIVE Updates :- देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। देश में कोरोना का नया वैरियंट स्ट्रेन JN.1 मिलने के बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में 20 दिसंबर को कोविड​​​​-19 के 300 नए सक्रिय मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी। वहीं, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,997 है।

MP Covid News Update: मध्‍य प्रदेश में चार दिनों से रोज मिल रहे कोरोना के 25 से ज्यादा मरीज, पर टीका उपलब्ध नहीं - MP Covid News Update More than 25 patients

यह भीं पढ़े : Gas Cylinder Price – आम जनता के लिए खुशखबरी, 39 रुपए तक सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

Covid 19 New Variant : फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 640 नए मामले

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉक्‍टर ने जनता को आश्वस्त किया है कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। स्वामीनाथन ने इस तथ्य की ओर इशारा किया कि संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने तनाव को रुचि के प्रकार के रूप में वर्गीकृत किया है, चिंता के प्रकार के रूप में नहीं। वहीं, केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य की सरकारों को सतर्क रहने का सुझाव दिया है।

Corona virus started to scare again more than 14 thousand cases for the second consecutive day - फिर डराने लगा कोरोना वायरस, लगातार दूसरे दिन 14 हजार से अधिक मामले, देश न्यूज

यह भीं पढ़े : फसल पर दूध का स्प्रे कर लो किसानो को चमत्कार दिख जायेगा

डब्ल्यूएचओ ने भी ज्यादा खतरा नहीं बताया
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वायरस के ‘जेएन.1’ स्वरूप के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ करार दिया है। डब्यूएचओ ने साथ ही कहा कि इससे वैश्विक जनस्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरा नहीं है. बता दें कि भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, ‘जेएन.1’ के मामले अमेरिका, चीन, सिंगापुर और भारत में पाए गए हैं, चीन में इस स्वरूप के सात मामले सामने आए हैं।

देश-विदेश की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए betultalks.com को फॉलों व शेयर करें –

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button