Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक से उठा पर्दा, 15.7 लीटर का है फ्यूल टैंक

Royal Enfield Super Meteor 650: मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एन्फील्ड (Royal Enfield) ने अपनी नई और ज्यादा दमदार बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 पर से पर्दा उठा दिया है. बेहद पावरफुल इंजन और शानदार लुक वाली यह मोटरसाइकिल (Super Meteor 650) आप खरीदारी से पहले खुद चलाकर भी देख सकते हैं. इसके लिए आप बुकिंग भी करा सकते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि उम्मीद है कि इसकी कीमत 3-3.5 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है. आइए इस बाइक को यहां अच्छी तरह समझने की कोशिश करते हैं और इसके शानदार लुक से भी रू-ब-रू होते हैं.
Royal Enfield Super Meteor 650 का इंजन

रॉयल एन्फील्ड की नई बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 में 648cc पैरेलल ट्विन, 4 स्ट्रोक, SOHC, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है. यह इंजन 34.6 kW (47PS) @7250 rpm का मैक्सिमम पावर देता है और 52.3 Nm @5650 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें इंजन स्टार्ट इलेक्ट्रिक है.
कितनी है Royal Enfield Super Meteor 650 की साइज

रॉयल एन्फील्ड मिटियोर 650 मोटरसाइकिल (बाइक) की लंबाई 2260mm, चौड़ाई 890mm (बिना मिरर), ऊंचाई 1155mm और व्हील बेस 1500mm है. इसके अलावा, ग्राउंड क्लियरेंस 135mm है. बाइक के फ्यूल टैंक में 15.7 लीटर पेट्रोल आ सकता है. बाइक का कुल वजन 241 किलोग्राम है
Royal Enfield Super Meteor 650 की डिजाइन और लुक
