The Burning Train विडियो – बैतूल आमला पेसेंजर ट्रेन लगी भीषण आग

The Burning Train: बैतूल – स्टेशन के आउटर पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन के खाली कोच में आग लग गई । बताया जा रहा है कि ट्रेन के 2 कोच में भीषण आग लगने से अफरा तफरी का माहौल मच गया।

Train Me Lagi Aag – बैतूल छिंदवाड़ा पैसेंजर के खाली कोच में लगी आग
बैतूल आमला छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन के 2 कोच में आग लग गई । अज्ञात कारणों से लगी आग देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया रेलवे स्टाफ ने तत्काल ही दूसरे कोच ट्रेन से अलग किए। आग की सूचना रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और दमकल की टीमें भी मौके पर पहुंची लेकिन घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाने के कारण स्थानीय लोगों ने अग्निशामक यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की ।
Train Me Lagi Aag – बैतूल छिंदवाड़ा पैसेंजर के खाली कोच में लगी आग
आग दूसरे कोच में ना फैले इस को लेकर स्थानीय लोगों ने धक्का मार कर दूसरे कोच को ट्रेन से हटाया । पैसेंजर ट्रेन छिंदवाड़ा आमला से दोपहर को बैतूल आती है और शाम 4 बजे छिंदवाड़ा के लिए रवाना होती है । प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लगभग 2:30 से 3:00 के बीच धुआं उठते देख लोग ट्रेन के पास पहुंचे वहां देखा तो दोनों कोच से आग की लपटें ऊपर तक उठ रही थी । समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने की कोशिश की जा रही थी ।