Sukanya Samriddhi Yojana : हर रोज करें 417 रुपये का निवेश; मिलेंगे 67 लाख

Sukanya Samriddhi Yojana : सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम पर ब्‍याज दर बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसका लाभ सुकन्‍या समृद्ध‍ि योजना  में बेटी के भविष्‍य को ध्‍यान में रखकर निवेश करने वालों को होगा। Sukanya Samriddhi Yojana सरकार की तरफ से जनवरी-मार्च तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर में 20 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा किया है। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार ब्‍याज दर मौजूदा 8 प्रतिशत से बढ़कर 8.2 परसेंट हो गई है।

Sukanya Samriddhi Yojana Registration Process, Interest Rate, Benefits In  Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Ssy:बिटिया के भविष्य को सुरक्षित करने  के लिए इस सरकारी स्कीम में करें निवेश ...
Sukanya Samriddhi Yojana : हर रोज करें 417 रुपये का निवेश; मिलेंगे 67 लाख

कौन कर सकता है आवेदन (Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत जीरो से 10 वर्ष तक की आयु वाली बालिकाओं का खाता उसके माता-पिता खोल सकते हैं। इसमें आप 250 रुपये के से अकांउट खोल सकते हैं। पहले इस पर 8 प्रतिशत सालाना का ब्‍याज मिल रहा था, परन्‍तु अब जनवरी से मार्च तिमाही के लिए इसे बढ़कर 8.2% कर दिया है। इसमें आपको कम्‍पाउडिंग का भी लाभ मिलता है, एक बच्‍ची के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है, आप इसके तहत दो ही बच्‍च‍ियों का खाता खोल सकते हैं, परन्‍तु यदि आपके एक साथ दो बच्‍ची (जुड़वां) हुई हैं तो आप तीन बच्‍च‍ियों का अकाउंट खोल सकते हैं।

यह भी पढ़े : किसानो के लिए बढ़ी खुश खबर किसानो का कर्ज माफ़ हुआ लिस्ट में देखिये अपना नाम  

सुकन्या समृद्धि के लिए जरूरी दस्‍तावेज (Sukanya Samriddhi Yojana)
1. माता-पिता का पहचान पत्र
2. बेटी का आधार कार्ड
3. बेटी के नाम से खुला बैंक अकाउंट पासबुक
4. बेटी की पासपोर्ट साइज फोटो 
5. मोबाइल नंबर

1000, 2000, 3000 या 5000 सुकन्‍या समृद्धि योजना में कितने रुपए के निवेश पर  कितना मिलेगा रिटर्न? यहां जानें | Zee Business Hindi
Sukanya Samriddhi Yojana : हर रोज करें 417 रुपये का निवेश; मिलेंगे 67 लाख

यह भी पढ़े : रेलवे Group D Bharti 250905 पदों पर निकली भर्ती आप आवेदन कर के रेलवे में काम कर सकते है  

ब्‍याज और मैच्‍योरिटी पीरियड (Sukanya Samriddhi Yojana)
योजना में निवेश पर 80C के तहत आयकर से छूट मिलती है, इसकी मैचोरिटी पर मिलने वाला रिर्टन पूरी तरह टैक्‍स फ्री होता है, यदि आप सालाना डेढ़ लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्‍योरिटी पर करीब 67 लाख रुपये हो जाते हैं, इसमें कम्‍पाउडिंग का जबरदस्‍त लाभ मिलता है, योजना का मैच्‍यौरिटी पीरियड 21 साल है, लेकिन 15 वर्ष तक इसमें निवेश करना होता है, यानी निवेश बंद होने के 6 साल बाद आपका अकाउंट मैच्‍योर होता है। यदि आप नवजात बच्ची का अकाउंट खुलवाते हैं तो यह 21 साल की उम्र में मैच्योर हो जाएगा। इसी तरह यदि आपने 4 साल की उम्र में बच्‍ची का खाता खुलवाया तो 25 साल की उम्र में अकाउंट की मैच्योरिटी होगी। बेटी के 18 साल होने के बाद अकाउंट को खुद हैंडल कर सकती है।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा देंगे 15000 करोड़ की सौगात जानिए पूरी खबर

रोजाना 417 रुपये का न‍िवेश (Sukanya Samriddhi Yojana)
आप योजना में प्रत्‍येक वर्ष डेढ़ लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। यदि आप हर साल डेढ़ लाख रुपये जमा करना चाहते हैं तो हर महीने आपको 12500 रुपये जमा करने होंगे, जो कि प्रतिदिन के हिसाब से करीब 417 रुपये होते हैं, यदि आप नवजात बच्‍ची का अकाउंट खुलवाते हैं तो हर महीने 12500 रुपये के निवेदश पर आप 15 साल में 22.50 लाख का इनवेस्‍ट करते हैं, 21 वर्ष पूरे होने पर बेटी को मैच्‍योरिटी के समय कुल 67,34,534 रुपये मिलेंगे। इस दौरान आपको करीब 44.85 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा।

Sukanya Samriddhi Yojana: Invest in this govt scheme to gain up to Rs 67  lakh | Zee Business
Sukanya Samriddhi Yojana : हर रोज करें 417 रुपये का निवेश; मिलेंगे 67 लाख

यह भी पढ़े : MP Cabinet : मोहन कैबिनेट में 28 मिनिस्टर्स ने ली शपथ, जानिए सरकार में कौन कहां से मंत्री

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना? (Sukanya Samriddhi Yojana)

सुकन्या समृद्धि सरकार समर्थित योजना होने के कारण 100% सुरक्षित है। इसके तहत आप वार्षिकाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं, इस योजना को केवल बेटियों के लिए बनाया गया है, इसमें निवेश करके आप बेटी के फ्यूचर के लिए होने वाले खर्च को प्‍लान कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत 15 साल तक निवेश कर बेटी की शिक्षा एवं शादी आदि के खर्चो के लिए पैसा इकट्ठा किया जा सकता है। लंबी अवधि में नियमित रूप से निवेश करके मैच्योरिटी पर बड़ा पैसा जुटाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि का खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं।

“योजना” से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे पेज betultalks.com को फॉलों व शेयर जरूर करें –