Mahindra की बिक्री में दिखाई दी तेजी, बिक्री में 60 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

Mahindra Scorpio : पिछले महीने भारतीय कार बाजार में महिंद्रा की बिक्री में ऐसी तेजी दिखाई दी कि दूसरी कार कंपनियों की नींद उड़ गई है। इस फेस्टिव सीजन में Mahindra की गाड़ियों की काफी डिमांड रही है. Mahindra XUV700 से लेकर XUV400 इलेक्ट्रिक SUV तक ग्राहकों को खूब पसंद किया गया है. आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने पिछले महीने घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में 60 फीसदी की बढ़ोतरी देखी है। आइए जानते हैं इस बिक्री रिपोर्ट के बारे में…

यात्री वाहनों की बिक्री
पिछले महीने महिंद्रा ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 32,298 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 20,130 वाहन बेचे थे। इस तरह महिंद्रा को साल-दर-साल आधार पर 60 फीसदी की सेल्स ग्रोथ मिली। वहीं, कंपनी ने यूटिलिटी व्हीकल्स की कुल 32,226 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 20,034 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तरह कंपनी को यूटिलिटी सेगमेंट में 61 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ मिली।

ट्रैक्टरों की बिक्री में वृद्धि
महिंद्रा के ट्रैक्टर भी खूब बिक रहे हैं। कंपनी ने पिछले महीने 51,994 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 47,017 ट्रैक्टर बेचे थे। ऐसे में कंपनी की बिक्री में 11 फीसदी का इजाफा देखने को मिला।

5 डोर थार जल्द हो सकती है लॉन्च
Mahindra Thar भारतीय कार बाजार में बेहद लोकप्रिय SUV के रूप में अपनी जगह बनाने में सफल रही है. लेकिन अब इस गाड़ी के नए अवतार को भी जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी है. खबर है कि नई थार को अगले साल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है, वहीं जानकारों का मानना है कि इस नए मॉडल को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता है। खास बात यह है कि नया मॉडल 5 दरवाजों में आएगा।
Source : Internet