Pandit Pradeep Mishra ki katha : 25 एकड़ में होगा पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण, 80 एकड़ में बनेगी विशाल पार्किंग

बैतूल | सीहोरवाले पंडितजी के रूप में जाने जाते विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण इस बार विशाल पंडाल में होगी. इसके लिए प्रशासन ने अनुमति दे दी है जिसके बाद नए कथास्थल का सोमवार को पुलिस टीम ने निरीक्षण किया।

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र की आगामी दिसंबर माह में होने वाली कथा की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। कथा स्थल बदलने के बाद भी शिवभक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ है और हजारों शिवभक्त कथा को सफल बनाने मैदान में उतर आए हैं। 12 दिसंबर से 18 दिसंबर 2022 को पंडित प्रदीप मिश्रा की मां ताप्ती शिवपुराण कथा अब कोसमी फोरलेन के पास स्थित जमीन पर होगी। इसका नामकरण शिवधाम के रूप में शिवभक्तों ने किया है। रविवार को भूमिपूजन के बाद टेंट लगने का कार्य आरंभ हो गया है। जमीन का समतलीकरण कर बैठने और पार्किंग की व्यवस्था बनाई जा रही है। इस इलाके के औद्योगिक क्षेत्र की रोड का टेंडर हो चुका है लेकिन अभी तक गड्ढे नहीं भरने से वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। ऐसे में शिवपुराण कथा समिति ने जिला प्रशासन से पहुंच मार्गों को ठीक करवाने की अपील की है।

गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण में लाखों लोग आते हैं. इस कारण कई बार दिक्कतें भी सामने आती रहीं हैं. इन समस्याओं से पार पाने के लिए इस बार 25 एकड़ में कथास्थल तैयार किया जा रहा है. यहां 80 एकड़ में विशाल पार्किंग भी बनाई जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ही पुलिस टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. एएसपी नीरज सोनी, एसडीओपी सृष्टि भार्गव, आरआई मनोरमा बघेल, कोतवाली टीआई अपाला सिंह, यातायात टीआई विजयराव माहोरे, एसआई गजेन्द्र केन ने समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।