Skin Care : Facial के बाद इन बातों का रखें ध्यान, वरना चेहरे पर ग्लो की जगह आएंगी झुर्रियां

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Skin Care : जब हम फेशियल करते है तो हमारे चेहरे पर एक अलग ही निखार आता है। लेकिन फेशियल के बाद हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। वर्ना है हमारी त्वचा को बहुत नुकसान होता है। जिससे स्किन मुरझा जाती है और चेहरा मुरझाया नजर आने लगता है। तो इन चीजों का टेंशन लेना छोड़ दे हम आप के लिए कुछ Skin Care Tips लाये है। जो आप को बहुत मदद करेंगे स्किन की केयर करने में आइए जाने इसके बारे में की आप को फेशियल के बाद क्या सावधानिया बरतनी है।

धूप में ना घूमे (don’t walk in the sun)
फेशियल के बाद आप को इन बातो का ध्यान रखना है की अगर आपने फेशियल करवाया है, तो कोशिश करें कि आप एक-दो दिन धूप में ना जाए। जो भी काम हो वो 12:00 बजे से पहले शाम को 5:00 बजे के बाद करें और घर में भी सनस्क्रीन का प्रयोग करें, क्योंकि फेशियल के बाद स्किन के रोम छिद्र खुल जाते हैं और जब सूरज की तेज किरणें स्किन पर पड़ती है, तो ये काली पड़ने लगती है। इसलिए इससे आप को बचना होगा।

मेकअप गलती से भी ना करे (don’t do makeup by mistake)
फेशियल के बाद आप को इन बातो का ध्यान रखना है की फेशियल के बाद आपको कम से कम 2 से 3 दिन तक कोई भी मेकअप प्रोडक्ट अपने चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि फेशियल कराने के बाद स्किन की पोर्स खुल जाते हैं और जब आप फेस पर मेकअप लगाती है तो मेकअप इसमें जमा हो सकता है, जिससे आगे जाकर पिंपल्स और वाइटहेड की समस्या हो सकती है। इसलिए किसी भी पार्टी या शादी में जाने से 5 से 6 दिन पहले ही फेशियल करवाएं। इसलिए इससे आप को बचना होगा।

साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करना है फेस पर (Do not use soap or face wash on the face)
फेशियल के बाद आप को इन बातो का ध्यान रखना है की फेशियल करवाने के बाद आप साबुन या फिर फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करें, क्योंकि अगर आप फेस वॉश का इस्तेमाल करती हैं तो फेशियल का असर बेअसर हो जाता है। ऐसे में फेस को 1-2 दिन तक खाली पानी से धोएं और इससे पैट ड्राई करके पोछें। तेजी से मुंह को रगड़े नहीं। इसलिए इससे आप को बचना होगा।

स्किन केयर प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचे (Avoid using skin care products)
फेशियल के बाद आप को इन बातो का ध्यान रखना है की केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स को फेशियल के बाद अपने चेहरे पर बिल्कुल भी नहीं लगाए, क्योंकि फेशियल के बाद आपका चेहरा क्लीन और मॉइश्चर रहता है। ऐसे में आपको किसी भी प्रकार के केमिकल प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है। आप स्किन को हाइड्रेट करने के लिए एलोवेरा जेल लगा सकती हैं। इसलिए इससे आप को बचना होगा।

तनाव बिल्कुल भी ना ले (take no stress)
फेशियल के बाद आप को इन बातो का ध्यान रखना है की फेशियल का असर तभी आपके चेहरे पर नजर आता है और आपकी स्किन तभी ग्लो करती है, जब आप स्ट्रेस फ्री होते हैं। अगर आप ज्यादा स्ट्रेस ले लेती हैं तो फेशियल का ग्लो भी रुक जाता है और आपकी स्किन मुरझाई हुई और डल नजर आती है। इसलिए इससे आप को बचना होगा।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button